देहरादून: केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक (Union Minister of State Pratima Bhoumik) अपने दो दिवसीय दौरे के बाद आज दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. इस दौरान उन्होंने अपने दौरे को लेकर बताया कि कल विधानसभा में उन्होंने कई वीरांगनाओं को सम्मानित किया. उन्होंने जानकारी दी कि, राज्य में जिस तरीके से उत्तराखंड सरकार काम कर रही है वह काम सराहनीय है. प्रतिमा भौमिक ने कहा केंद्र द्वारा जो यूनिक आईडी कार्ड सिस्टम दिव्यांगों के लिए चल रहा है उसमें उत्तराखंड में 58 प्रतिशत दिव्यांगों के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनवा दिए गये हैं, जो एक अच्छी पहल है. उत्तराखंड सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार दिव्यांगों के साथ उनके परिजनों की भी मदद कर रही है.
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बताया कि केंद्र द्वारा कई ऐसी योजनाएं हैं जो प्रदेश में लागू की जा सकती हैं, जिसको लेकर उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी हैं. उन्होंने कहा समाज कल्याण विभाग के तहत केंद्र द्वारा उन लोगों को वित्तीय सहायता और प्लेसमेंट दिया जाता है जिन लोगों की रुचि अलग-अलग क्षेत्रों में है. ऑनलाइन जाकर वह छात्र और छात्राएं रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके बाद उनको वित्तीय लाभ केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है.
पढ़ें- रुद्रपुर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, टीम को करना पड़ा व्यापारियों के विरोध का सामना
केंद्रीय राज्य मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश की 33 सेंट्रल यूनिवर्सिटी को एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस की तैयारी कर रहे बच्चों की तैयारी कराने की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें उत्तराखंड की दून यूनिवर्सिटी भी शामिल है. उन्होंने कहा प्रत्येक वर्ष 100 में से 10 बच्चों को, जो पास होते हैं उनको केंद्रीय वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.