देहरादून: वनरक्षक भर्ती परीक्षा निरस्त किए जाने और नई विज्ञप्ति जारी करने की मांग को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संगठन से जुड़े सैकड़ों युवा वन मंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान वहां मौजूद भारी पुलिस बल ने मंत्री आवास से कुछ दूर पहले ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और हिरासत में ले लिया.
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सीएम त्रिवेंद्र रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने वन मंत्री से मुलाकात करने की मांग की साथ ही मौके पर ज्ञापन लेने पहुंचे सीटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देने से मना कर दिया. गौर हो कि इस संबंध में उत्तराखंड के बेरोजगार कई बार ज्ञापन प्रेषित कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
वहीं उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पवार का कहना है कि बेरोजगार संगठन अहिंसात्मक तरीके से आंदोलन कर रहे थे, अचानक पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और सुद्दोवाला जेल ले गयी. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन कर रहे करीब 56 बेरोजगारों की गिरफ्तारी हुई है. फिलहाल बेरोजगारों ने सुद्दोवाला में ही अपना धरना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़े: 13 जिले 13 डेस्टिनेशन योजना में भूमि बन रही बाधा, अब सिर्फ पांच जिलों पर ही फोकस
दरअसल, इससे पहले भी बेरोजगार संगठन के सैकड़ों युवाओं ने अपनी मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया था और कई दिनों से अलग-अलग जगहों पर धरना दे रहे हैं. अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज बेरोजगार संगठन से जुड़े युवा वन मंत्री हरक सिंह रावत के आवास का घेराव करने पहुंचे. जहां पहले से ही मौजूद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और सुद्दोवाला जेल ले गई, बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उनका यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.