ETV Bharat / state

थाना, कलेक्ट्रेट और अस्पताल परिसर होंगे तंबाकू मुक्त, बैठक में CS ने दिए निर्देश

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने सचिवालय में राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक ली. मुख्य सचिव ने अधिकारियों को थाना, कलेक्ट्रेट और अस्पताल परिसरों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाए.

dehradun
देहरादून
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 10:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य समन्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने बच्चों में तंबाकू के सेवन प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी को प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से होने वाले घातक नुकसान से बच्चों को अवगत कराते हुए बच्चों को इससे दूर रखने के सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (The Cigarettes and Other Tobacco Products Act) से अवगत कराने की जरूरत है.

वहीं, इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हुए थाना, कलेक्ट्रेट और अस्पताल परिसरों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाए. उन्होंने शीघ्र से शीघ्र इसे लागू किए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जो लोग तंबाकू का सेवन छोड़ना चाहते हैं.

उनके लिए ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार किए जाने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए. इसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से धूम्रपान एवं तंबाकू से होने वाले नुकसानों और घातक परिणामों से अवगत कराया जाए.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया विश्व स्तरीय मिनी झील का शिलान्यास, आशा वर्करों को दी सौगात

गौरतलब है कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय समन्वयन समिति की इस बैठक में अपर सचिव सोनिका, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. तृप्ति बहुगुणा समेत पुलिस और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य समन्वयन समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मुख्य सचिव ने बच्चों में तंबाकू के सेवन प्रवृत्ति को रोकने के लिए सभी को प्रयास करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से होने वाले घातक नुकसान से बच्चों को अवगत कराते हुए बच्चों को इससे दूर रखने के सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 (The Cigarettes and Other Tobacco Products Act) से अवगत कराने की जरूरत है.

वहीं, इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हुए थाना, कलेक्ट्रेट और अस्पताल परिसरों को तंबाकू मुक्त घोषित किया जाए. उन्होंने शीघ्र से शीघ्र इसे लागू किए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जो लोग तंबाकू का सेवन छोड़ना चाहते हैं.

उनके लिए ऑनलाइन प्रोग्राम तैयार किए जाने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए. इसके तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को वीडियो क्लिप्स के माध्यम से धूम्रपान एवं तंबाकू से होने वाले नुकसानों और घातक परिणामों से अवगत कराया जाए.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने किया विश्व स्तरीय मिनी झील का शिलान्यास, आशा वर्करों को दी सौगात

गौरतलब है कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तरीय समन्वयन समिति की इस बैठक में अपर सचिव सोनिका, महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. तृप्ति बहुगुणा समेत पुलिस और शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.