देहरादून/हरिद्वार: कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने जरूरतमंदों की मदद के लिए 'मिशन हौसला' अभियान चलाया है. जिसके तहत पिछले 19 दिनों में 20 हजार 204 जरूरतमंदों ने हेल्पलाइन नम्बरों पर कॉल कर मदद मांगी है. इसमें सभी तरह की मदद की कॉल्स शामिल हैं. ऐसे में इन कॉल्स को रिसीव कर लगभग 90 प्रतिशत से अधिक जरूरतमंदों तक मिशन हौसला के तहत मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम की तारीफ एक्टर दया शंकर पांडेय ने भी की है. अभिनेता दया शंकर का कहना है उत्तराखंड पुलिस मानवता के लिए बहुत बड़ा काम कर रही है.
क्या कहते हैं एक्टर दया शंकर पांडे
कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस का मिशन हौसला जरुरतमंद लोगों को राहत देने का काम कर रहा है. मिशन हौसला के तहत पुलिस के जवान घर-घर जाकर लोगों को राशन, ऑक्सीजन सिलेंडर, प्लाज्मा और घरेलू जरुरत की चीजें मुहैया करवा रहे हैं. उत्तराखंड पुलिस की इस मुहिम की तारीफ एक्टर दया शंकर पांडेय ने भी की है. अभिनेता दया शंकर का कहना है उत्तराखंड पुलिस मानवता के लिए बहुत बड़ा काम कर रही है. पुलिसकर्मी द्वारा यह कार्य देवभूमि का नाम और प्रसिद्ध कर रहा है. उन्होंने अल्मोड़ा के एसएसपी पंकज भट्ट और उनके सहकर्मी की भी प्रशंसा की. इससे साफ जाहिर होता है कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाया जा रहा मिशन हौसला कहीं ना कहीं सफल हो रहा है. जिसकी तारीफ हर व्यक्ति कर रहा है.
1 से 19 मई तक मिशन हौसला के तहत इस विषयों पर सहायता पहुंचाई गई
- 20630 लोगों तक राशन/ कुक्ड फूड वितरण किया गया.
- 30618 लोगों, बच्चों व बुजुर्गों के लिए दूध जैसे आवश्यक सेवा उपलब्ध की गई.
- 10579 कोविड-19 को दवाइयां उपलब्ध कराने में सहायता.
- 2319 सीनियर सिटीजन की अलग-अलग आवश्यकताओं पर मदद की गई.
- 1852 मरीज़ों को अब तक ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया.
- 624 कोविड मरीज़ों को अस्पतालों में बेड्स उपलब्ध कराए गए.
- 173 पुलिस कर्मियों द्वारा प्लाज्मा डोनेशन देकर जिंदगियां बचाई जा चुकी हैं.
- 478 कोरोना मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराकर अस्पताल भेजा गया.
- 538 कोरोना पॉजिटिव मृतकों का दाह संस्कार किया गया.
दो महीनें से भी कम समय में लगभग 5 करोड़ का चालान वसूला गया
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगातार गाइडलाइन इंफोर्समेंट को लेकर सख्ती जारी है. 23 मार्च 2021 से 19 मई 2021 तक कोरोना नियम उल्लंघन के अन्तर्गत कुल 3 लाख 10 हजार 858 लोगों पर अलग-अलग तरह की कार्रवाई कर 4 करोड़ 95 लाख 13 हज़ार रुपये की धनराशि चालान के रूप में वसूला गया है.
पढ़ें- ईद पर कोविड कर्फ्यू में ढील, 12 बजे तक खुलेंगे बाजार
राज्य में मास्क ना पहनने के चलते अब तक 1 लाख 1254 लोगों पर उत्तराखंड राज्य महामारी कोविड-19 संशोधन विनियमावली 2020 के तहत कार्यवाही हुई है. जबकि इसी के तहत अब तक सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने के दृष्टिगत 1लाख 79 हजार 129 लोगों पर कार्रवाई हो चुकी है. ऐसे में कुल 310858 लोगों पर कार्रवाई कर 4 करोड़ 95 लाख 13 हज़ार रुपये की धनराशि चालान वसूला गया है. इस दौरान 4 लाख 69 हजार 548 लोगों को मास्क भी बांटे गए हैं.
मिशन हौसला के तहत दिन-रात युद्धस्तर पर मदद : डीआईजी
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए जा रहे 'मिशन हौसला' के संबंध में डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि इस अभियान के तहत मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक कोरोना पीड़ितों को आवश्यक मदद युद्धस्तर पर पहुंचाई जा रही है. पुलिस हेल्पलाइन के सभी नम्बरों पर आने वाले मदद की कॉल्स के अलावा राज्यभर में इस महामारी के चलते जरूरतमंदों तक वास्तविक सहायता के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स दिन-रात कार्य में जुटी है.