वापसी कर रहे लोगों को आसान ऋण पर रोजगार उपलब्ध कराये त्रिवेंद्र सरकारः यूकेडी - यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी
यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि लॉकडाउन के बीच अपने घरों में वापसी कर रहे प्रवासी उत्तराखंडवासियों को रोजगार के लिए सरकार आसान ऋण मुहैया कराये.
देहरादून: उत्तराखंड की क्षेत्रीय पार्टी उत्तराखंड क्रांति दल ने अन्य राज्यों से वापसी कर रहे लोगों को आसान ऋण पर रोजगार मुहैया कराने की मांग की है. यूकेडी का कहना है कि लगभग 5 लाख प्रवासी उत्तराखंडवासी राज्य में वापसी करेंगे, ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ा प्रश्न रोजगार को लेकर होगा. ऐसे में सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए.
यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि लॉकडाउन के बीच अपने घरों में वापसी कर रहे प्रवासी उत्तराखंडवासियों के रोजगार को लेकर यूकेडी ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है. राज्यपाल से यूकेडी ने निवेदन किया है कि राज्य सरकार को दिशा-निर्देश दिए जायें कि उत्तराखंड में वापस लौट रहे प्रवासी उत्तराखंडवासियों को रोजगार की सहूलियतें उपलब्ध करवाई जाए.
उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रदेशों से करीब 5 लाख लोग वापसी करेंगे. इनको रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से लघु और कुटीर उद्योगों के साथ ही अन्य स्वरोजगार के लिए सरल बैंकिंग ऋण उपलब्ध कराया जाना चाहिए, क्योंकि अगर सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो ऐसे में पहाड़ों में भुखमरी की स्थिति पैदा हो सकती है.
पढ़े: मुंबई में फंसे युवक ने CM त्रिवेंद्र से लगाई मदद की गुहार, कहा- नहीं मिल रहा खाना
सुनील ध्यानी का कहना है कि एक तरफ कोरोना महामारी के कारण समूचा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है और रोजगार अधर में है. इससे राज्य की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. अर्थव्यवस्था के सुधार के लिए राज्य सरकार को केंद्र सरकार से सहायता मांगनी चाहिए. मगर ऐसा न करके राज्य सरकार ने अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए शराब की दुकानें खुलवा दी हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि शराब की बिक्री का उत्तराखंड क्रांति दल घोर विरोध करता है.