देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल ने रोजगार को लेकर भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग की है. बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यूकेडी ने सोमवार से डीएवी पीजी कॉलेज के सामने प्रदर्शन करते हुए 'भाजपा रोजगार पर बात करो या राज्य छोड़ो' अभियान की शुरुआत की.
बेरोजगारी के खिलाफ यूकेडी कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में खाली कनस्तर बजाकर प्रदर्शन किया. उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं का कहना है कि खाली कनस्तर की आवाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कानों तक जाएगी और उन्हें यह पता चलेगा कि पहाड़ों में खाली कनस्तर फसलों को बचाने के लिए और जानवरों को भगाने के लिए बजाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: तस्वीरों में देखें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का अद्भुत नजारा
यूकेडी के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय का कहना है कि प्रदेश में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुई है. सरकार से प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. प्रदेश के युवा बेरोजगारी की वजह से पलायन को मजबूर हैं. ऐसे में यूकेडी युवाओं के साथ छलावा नहीं होने देगी और राजनीतिक रूप से युवाओं को विकल्प देकर अपनी आवाज उठाने और रोजगार परक नीति बनाने के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी.
उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि बेरोजगारी के सवाल पर यूकेडी आगामी 17 तारीख को मुख्यमंत्री आवास घेराव करने जा रही है. उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय प्रवक्ता के मुताबिक, बेरोजगारी को लेकर संपूर्ण राज्य में कार्यक्रम तय किए जाएंगे और प्रदेश के बेरोजगारों को लामबंद करते हुए अप्रैल में तांडव रैली निकाली जाएगी.