देहरादून: केंद्र सरकार के स्पेशल प्रोजेक्ट असिस्टेंट योजना के तहत कामकाजी महिलाओं और युवतियों के लिए देशभर में आवासीय हॉस्टल बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा राजधानी के आईआरडीटी परिसर में भी छात्रावास का निर्माण करवाया गया है. जिसे अगले महीने से महिलाओं और छात्राओं के लिए खोल दिया जाएगा.
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा देहरादून में कामकाजी महिलाओं के रहने के लिए छात्रावास बनवाया गया है. इस हॉस्टल का नाम वीरांगना तीलू रौतेली कामकाजी महिला छात्रावास रखा गया है. वहीं, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की निदेशक झरना कमठान ने बताया कि इस छात्रावास को महिलाओं के रहने के लिए दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह से खोल दिया जाएगा. ऐसे में शासन द्वारा इस छात्रावास में रहने के लिए आवेदन प्रक्रिया और शुल्क का निर्धारण नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: डॉ. राजेंद्र प्रसाद : संविधान निर्माण को लेकर कभी नहीं मिला अपेक्षित सम्मान
वहीं, जानकारी के मुताबिक इस छात्रावास के प्रत्येक कमरों में 198 महिलाएं के ठहरने की व्यवस्था है. इच्छुक कामकाजी महिलाएं और छात्राओं के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही विकल्प होंगे. पहले चरण में 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर पात्रों का चयन किया जाएगा.