मसूरी: शहर के हाथीपांव-देहरादून मार्ग पर बेकाबू कार खाई में गिरने से बच गया और पेड़ से टकराने के बाद रुक गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन सवार युवक, युवती को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
बताया जा रहा है कि पंजाब से मसूरी घूमने आए लोगों की कार बेकाबू होकर खाई में गिरने से बच गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पर्यटकों को 108 की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढ़ें: चारा लेने गई महिला पर गुलदार का हमला, हालत गंभीर
चौकी इंचार्ज एसआई नीरज कठैत ने जानकारी देते हुए बताया की वाहन सवार युवक लवप्रीत सिंह और युवती किरन को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि दोनों पंजाब के रहने वाले हैं और मसूरी घूमने के लिए आये हुए थे.