ETV Bharat / state

ऋषिकेश: 68 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, भेजा जेल - थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी

देहरादून के रायवाला क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से 68 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

rishikesh
ऋषिकेश
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:54 AM IST

ऋषिकेश: अवैध नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए रायवाला क्षेत्र में पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को मोटरसाइकिल पर 68 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार की ओर से आने वाली एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UK06 BC 6489) को रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनके पास आगे बाइक की टंकी पर एक बैग में 34 लीटर कच्ची शराब और पीछे बैठे व्यक्ति की पास कट्टे में 34 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.
पढ़ें- हरिद्वार के ट्रैवल ऑफिस में यात्रियों को गिरा-गिरा कर पीटा, रुपए ऐंठने का आरोप

पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और कुलदीप सिंह बताया है. दोनों रामनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

ऋषिकेश: अवैध नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए रायवाला क्षेत्र में पुलिस अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस ने दो तस्करों को मोटरसाइकिल पर 68 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

रायवाला थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सत्यनारायण मंदिर के पास चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार की ओर से आने वाली एक संदिग्ध मोटरसाइकिल (UK06 BC 6489) को रोककर चेक किया गया तो मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे, जिनके पास आगे बाइक की टंकी पर एक बैग में 34 लीटर कच्ची शराब और पीछे बैठे व्यक्ति की पास कट्टे में 34 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.
पढ़ें- हरिद्वार के ट्रैवल ऑफिस में यात्रियों को गिरा-गिरा कर पीटा, रुपए ऐंठने का आरोप

पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने अपने नाम बलविंदर सिंह पुत्र रंजीत सिंह और कुलदीप सिंह बताया है. दोनों रामनगर के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है. दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.