देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना इलाके में खुद को पुलिसकर्मी बताकर महिला से जेवरात ठगने के आरोप में पुलिस ने मुंबई से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी सावधान इंडिया समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुका है. साथ ही आरोपी ईरानी गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. दून पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून ला चुकी है. उसका एक साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
तीन दिसंबर को रिटायर्ड टीचर विमला जसोला कारगी के पास दुर्गा मंदिर गईं थी. बाहर निकलते ही उन्हें एक बाइक सवार ने रोक लिया. उसने कहा कि वह पुलिसकर्मी है और आगे चेकिंग हो रही है. लिहाजा, अपने जेवर उतार कर अखबार के पैकेट में रख लो. उसी वक्त एक अन्य व्यक्ति ने भी उसे अपनी अंगूठी निकालकर दे दी. इस पर विमला जसोला को विश्वास हो गया और उन्होंने भी जेवर निकालकर दे दिए.
इसी बीच आरोपी ने ध्यान बचाते हुए महिला को एक अखबार का पैकेट पकड़ा दिया और वहां से चंपत हो गया. महिला ने जैसे ही वह पैकेट खोला तो देखा कि उसने प्लास्टिक की चेन थी. पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों को गठन किया गया था.
पढ़ेंः उत्तराखंड IPS एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने अभिनव कुमार, केवल खुराना को सचिव की जिम्मेदारी
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बारे में घटना स्थल के आस-पास के लोगो से जानकारी कर वहां मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज ली गई. कैमरों से आरोपियों की मोटर साइकिल सहित स्पष्ट फुटेज प्राप्त हुई. सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता से पूछताछ के आधार पर जाकिर जो वेब सीरीज सावधान इंडिया जैसे कई सीरियल में एक्टर का काम करता है और इरानी गैंग का मुख्य सदस्य है, का घटना में शामिल होना कंर्फम पाया गया. जाकिर मुम्बई का रहना वाला है. जाकिर और उसके सदस्यों पर देश के विभिन्न राज्यों में इस प्रकार की घटना में शामिल होने का आरोप है.
डीआईडी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि जाकिर के देहरादून आने-जाने व रहने के विवरण प्राप्त करने के लिए पुलिस टीम द्वारा करीब 250 कैमरों को चेक किया. साथ ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि से घटना के आस-पास के दिनों में आने-जाने वाले लोगों का विवरण लिया. इसमें पता लगा कि घटना के दिन जाकिर के फ्लाइट से जॉलीग्रान्ट आने व वहां से घटनास्थल पर पहुंचने की पुष्टि.
उन्होंने बताया कि जाकिर को पुलिस टीम ने ईरानी मोहल्ला मुंबई से 15 दिसंबर को गिरफ्तार किया. आरोपी को मुंबई कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया जा चुका है. 20 दिसंबर तक दून पुलिस उससे पूछताछ करेगी.