देहरादूनः उत्तराखंड में गरीब बच्चों के शैक्षणिक विकास को लेकर प्रदेश सरकार ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को स्थापित करने पर अंतिम मुहर लगा दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज सचिवालय में बैठक के दौरान सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. जल्द ही पूरे प्रदेश में 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जाएंगे.
प्रदेश में गरीब छात्रों के लिए राज्य सरकार अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित करने जा रही है. राज्य में कुल 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय स्थापित किए जाएंगे. शिक्षा विभाग की कार्य योजना के अनुसार हर ब्लॉक में दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय अनिवार्य रूप से निर्मित होंगे. राज्य सरकार की कोशिश है कि ज्यादातर ऐसे विद्यालयों को उत्कृष्ट विद्यालय के लिए चयनित किया जाएगा, जहां पर सरकार को कम से कम वित्तीय बोझ उठाना पड़े.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: स्कूल खोलने के निर्णय पर आमने-सामने अभिभावक और स्कूल संचालक
बता दें कि बीते लंबे समय से प्रदेश में हर ब्लॉक को उत्कृष्ट विद्यालय देने के लिए प्रयास किए जा रहे थे. जिसमें आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अंतिम मुहर लगा दी. इन विद्यालयों को फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही माध्यमों के रूप में चलाया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसे पूर्ण रूप से अंग्रेजी माध्यम के रूप में संचालित किया जाएगा.