ETV Bharat / state

मसूरी में घर और दुकान के ऊपर गिरे पेड़, टला बड़ा हादसा - मसूरी में पेड़ गिरे

मसूरी के गांधी चौक के पास घर और दुकान के ऊपर खस्ताहाल पेड़ आ गिरा. गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई. घटनास्थल के पास अभी भी एक पेड़ खड़ा है. जो कभी भी गिर सकता है. ऐसे में आसपास रह रहे लोग काफी खौफजदा हैं.

Trees fell on house and shop
मसूरी में घर और दुकान के ऊपर गिरे पेड़
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:17 PM IST

मसूरीः उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. मसूरी में भी गांधी चौक पर अचानक दुकानों और घरों के ऊपर दो पेड़ आ गिरे. जिससे दुकान और घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर लोग भी बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया. वहीं, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, गांधी चौक पर अचानक दो पेड़ टूट कर घरों और दुकानों की छत के ऊपर आ गिरे. जिससे छत और पानी की टंकी को नुकसान पहुंचा है. पीड़ित सतीश कुमार ने कहा कि अचानक दो पेड़ टूट कर उनके घरों के छत के ऊपर गिर (Trees fell on house and shop) गए थे. जिससे छत पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बगल की दुकानें की छतें भी क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि वे कई बार वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को घर के ऊपर खड़े जर्जर पेडों को हटाने के लिए पत्र लिख चुके हैं. कई बार मौखिक रूप से भी बताया गया, लेकिन न तो वन विभाग ने ध्यान ना ही प्रशासन ने. जिस वजह से ये पेड़ गिर गए.

मसूरी में घर और दुकान के ऊपर गिरे पेड़.

ये भी पढ़ेंः DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, अभी भी 13 लोग लापता

वहीं, पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से उनका काफी नुकसान हो गया है. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है. उन्होंने कहा कि अभी भी एक पेड़ खस्ताहाल स्थिति में खड़ा हुआ है. उसे भी अगर समय से नहीं हटाया जाता तो वो कभी भी गिर सकता है. ऐसे में वो और उनका परिवार खौफ में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द खस्ताहाल पेड़ों को हटाने की मांग की है.

मसूरीः उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. मसूरी में भी गांधी चौक पर अचानक दुकानों और घरों के ऊपर दो पेड़ आ गिरे. जिससे दुकान और घर की छत क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर लोग भी बाल-बाल बच गए. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और नुकसान का जायजा लिया. वहीं, पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, गांधी चौक पर अचानक दो पेड़ टूट कर घरों और दुकानों की छत के ऊपर आ गिरे. जिससे छत और पानी की टंकी को नुकसान पहुंचा है. पीड़ित सतीश कुमार ने कहा कि अचानक दो पेड़ टूट कर उनके घरों के छत के ऊपर गिर (Trees fell on house and shop) गए थे. जिससे छत पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, बगल की दुकानें की छतें भी क्षतिग्रस्त हुई है. उन्होंने बताया कि वे कई बार वन विभाग और स्थानीय प्रशासन को घर के ऊपर खड़े जर्जर पेडों को हटाने के लिए पत्र लिख चुके हैं. कई बार मौखिक रूप से भी बताया गया, लेकिन न तो वन विभाग ने ध्यान ना ही प्रशासन ने. जिस वजह से ये पेड़ गिर गए.

मसूरी में घर और दुकान के ऊपर गिरे पेड़.

ये भी पढ़ेंः DGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण, अभी भी 13 लोग लापता

वहीं, पीड़ित सतीश कुमार ने बताया कि पेड़ गिरने से उनका काफी नुकसान हो गया है. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है. उन्होंने कहा कि अभी भी एक पेड़ खस्ताहाल स्थिति में खड़ा हुआ है. उसे भी अगर समय से नहीं हटाया जाता तो वो कभी भी गिर सकता है. ऐसे में वो और उनका परिवार खौफ में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग से जल्द से जल्द खस्ताहाल पेड़ों को हटाने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.