देहरादून: कोरोना काल में जहां सरकार ने परिवहन व्यवसायियों को कमर्शियल टैक्स माफी को तीन महीने तक बढ़ाकर राहत दी है. वहीं, 15 दिन बाद भी त्रिवेंद्र कैबिनेट के इस फरमान का शासन ने लिखित आदेश जारी नहीं किया है. ऐसे में वाहन स्वामियों को टैक्स माफी का लाभ नहीं मिल पा रहा है और अक्टूबर महीने का टैक्स जमा करने के लिए पिछले तीन महीने का टैक्स पेनल्टी के साथ जमा करना पड़ रहा है.
पढ़ें- नगर निगम बोर्ड बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा, अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
वहीं, इस मामले में महानगर सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि आरटीओ की ओर से लिखित आदेश ना आने की बात कहकर वाहन स्वामियों से जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर तक का चार माह का पैनल्टी समेत टैक्स मांगा जा रहा है. जिससे सरकार की कमर्शियल वाहनों की टैक्स माफी का लाभ नहीं मिल रहा है.