ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर यशपाल आर्य की बैठक, 2022 तक 50% कम करने का लक्ष्य - Meeting to reduce road accidents in Uttarakhand

प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए परिवहन मंत्री ने बैठक ली. जिसमें 2022 तक सड़क दुर्घटना को 50 फीसदी घटाने का लक्ष्य तय किया गया.

Transport Minister Yashpal Arya holds meeting to reduce road accidents
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर यशपाल आर्य ने की बैठक
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 10:35 PM IST

देहरादून: प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा कक्ष में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद विषय के संबंध में बैठक की. बैठक में वर्ष 2022 तक दुर्घटनाओं की संख्या आधा करने का लक्ष्य निर्धारण करने के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य पर जोर दिया जाए. लाइसेंस निलम्बित करने के साथ निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाए. पुलिस विभाग को चालान की संख्या में वृद्धि करने को भी कहा गया है. इसके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग व्यवस्था और ई-चालान सिस्टम को अपग्रेड करने की बात भी उन्होंने कही.

इसके अलावा प्रवर्तन कार्य के सुदृढीकरण के लिए हाईवे पेट्रोल यूनिट के गठन की कार्रवाई तेज करने पर यशपाल आर्य ने जोर दिया. यही नहीं, बैठक में ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर भी चर्चा की गई. चिन्हित दुर्घटना स्थलों का चिन्हिकरण एवं सुधारीकरण के लिए स्थलों पर क्रश बैरियर का निर्माण और रोड सेफ्टी आडिट कराने के लिए भी कहा गया. वहीं, बैठक के दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की निरन्तर बैठक ली जाए.

पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष में दो बैठक होना अनिवार्य है. इस सम्बन्ध में देहरादून और उधम सिंह नगर में निर्धारित बैठक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं. दुर्घटना रोकने के लिए जगरूकता अभियान बढाने के निर्देश दिये गये. इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, परिवहन विभाग के समन्वय से कार्रवाई की जाय. ट्रैफिक अवेयरनेस सेन्टर खोलने के लिए भूमि चयन की कार्रवाई एक माह के भीतर करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये.

देहरादून: प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा कक्ष में राज्य सड़क सुरक्षा परिषद विषय के संबंध में बैठक की. बैठक में वर्ष 2022 तक दुर्घटनाओं की संख्या आधा करने का लक्ष्य निर्धारण करने के निर्देश दिए. साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य पर जोर दिया जाए. लाइसेंस निलम्बित करने के साथ निरस्तीकरण की भी कार्रवाई की जाए. पुलिस विभाग को चालान की संख्या में वृद्धि करने को भी कहा गया है. इसके लिए ऑनलाइन ट्रैकिंग व्यवस्था और ई-चालान सिस्टम को अपग्रेड करने की बात भी उन्होंने कही.

इसके अलावा प्रवर्तन कार्य के सुदृढीकरण के लिए हाईवे पेट्रोल यूनिट के गठन की कार्रवाई तेज करने पर यशपाल आर्य ने जोर दिया. यही नहीं, बैठक में ट्रैफिक नियमों का पालन करने को लेकर भी चर्चा की गई. चिन्हित दुर्घटना स्थलों का चिन्हिकरण एवं सुधारीकरण के लिए स्थलों पर क्रश बैरियर का निर्माण और रोड सेफ्टी आडिट कराने के लिए भी कहा गया. वहीं, बैठक के दौरान परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की निरन्तर बैठक ली जाए.

पढ़ें-हेली सेवाओं में टिकटों की कालाबाजारी पर यूकाडा सख्त, स्पेशल सेल गठित

जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की वर्ष में दो बैठक होना अनिवार्य है. इस सम्बन्ध में देहरादून और उधम सिंह नगर में निर्धारित बैठक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं. दुर्घटना रोकने के लिए जगरूकता अभियान बढाने के निर्देश दिये गये. इस सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य, परिवहन विभाग के समन्वय से कार्रवाई की जाय. ट्रैफिक अवेयरनेस सेन्टर खोलने के लिए भूमि चयन की कार्रवाई एक माह के भीतर करने के निर्देश भी बैठक में दिये गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.