ETV Bharat / state

कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर, कांवड़ियों के लिए बनाए गए अस्थायी बस अड्डे - Temporary bus stand in Haridwar for Kanwariyas

परिवहन विभाग ने कांवड़ियों की सुविधा के अस्थाई बस अड्डे बनाये हैं. यह बस अड्डे नील धारा बीएचएल के ग्राउंड पर बनाये गये हैं. साथ ही नेपाली फार्म से ऋषिकेश होते हुए नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों के लिए परिवहन विभाग पर्याप्त मात्रा में बसें, विक्रम और ऑटो की व्यवस्था करेगा.

Transport department made temporary bus stand in Haridwar for Kanwar Yatra
कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने कसी कमर
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:17 PM IST

देहरादून: 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने हरिद्वार के बाहरी क्षेत्रो में अस्थाई बस अड्डे बनाये हैं. साथ ही नेपाली फार्म से ऋषिकेश होते हुए नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों के लिए परिवहन विभाग ने पर्याप्त मात्रा में बसों, विक्रम और ऑटो की व्यवस्था की है. आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों से अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाएगा. उसके लिए विभाग द्वारा सख्त निर्देशित किया गया है.

कांवड़ मेला मानसून में 14 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें कांवड़िए भारत के उत्तरी और मध्य भागों से पवित्र गंगाजल को घर ले जाने के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे. बाहरी राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरीके कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उसके लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर चुकी है. वहीं परिवहन विभाग ने भी नीलकंठ जाने के लिए कांवड़ियों के लिए परिवहन की सुविधा की है.

पढे़ं- गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान के पास बह रही अलकनंदा

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कांवड़ यात्रा को लेकर सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परिवहन विभाग कांवड़ यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए पूरी तरह से परिवहन सेवा उपलब्ध कराए. जिसके अंतर्गत हरिद्वार के बाहरी क्षेत्रों में बस अड्डे बनाये गये हैं. यह बस अड्डे नील धारा, बीएचएल के ग्राउंड पर बनाये गये हैं.

देहरादून: 14 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर परिवहन विभाग ने अपने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग ने हरिद्वार के बाहरी क्षेत्रो में अस्थाई बस अड्डे बनाये हैं. साथ ही नेपाली फार्म से ऋषिकेश होते हुए नीलकंठ जाने वाले कांवड़ियों के लिए परिवहन विभाग ने पर्याप्त मात्रा में बसों, विक्रम और ऑटो की व्यवस्था की है. आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों से अतिरिक्त किराया नहीं वसूला जाएगा. उसके लिए विभाग द्वारा सख्त निर्देशित किया गया है.

कांवड़ मेला मानसून में 14 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा. जिसमें कांवड़िए भारत के उत्तरी और मध्य भागों से पवित्र गंगाजल को घर ले जाने के लिए उत्तराखंड पहुंचेंगे. बाहरी राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को किसी भी तरीके कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. उसके लिए उत्तराखंड सरकार ने पूरी तैयारी कर चुकी है. वहीं परिवहन विभाग ने भी नीलकंठ जाने के लिए कांवड़ियों के लिए परिवहन की सुविधा की है.

पढे़ं- गंगोत्री हाईवे मलबा आने से बंद, रुद्रप्रयाग में खतरे के निशान के पास बह रही अलकनंदा

आरटीओ प्रवर्तन सुनील शर्मा ने बताया कांवड़ यात्रा को लेकर सचिव द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि परिवहन विभाग कांवड़ यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए पूरी तरह से परिवहन सेवा उपलब्ध कराए. जिसके अंतर्गत हरिद्वार के बाहरी क्षेत्रों में बस अड्डे बनाये गये हैं. यह बस अड्डे नील धारा, बीएचएल के ग्राउंड पर बनाये गये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.