देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किए जाने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड पुलिस नियमावली के अनुसार तय समय सीमा पूरी होने के उपरांत मैदानी जिलों से पहाड़ चढ़ने वाले पुलिसकर्मियों को डीआईजी गढ़वाल निर्देश के उपरांत सभी जनपदों से रिलीव किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार जनपद देहरादून एसएसपी द्वारा जिले के 17 दारोगा और 7 इंस्पेक्टरों को जनपद से कार्यमुक्त किया गया. साथ ही 18 सितंबर 2021 तक संबंधित ट्रांसफर जनपदों में रवानगी करने के निर्देश दिए गए हैं.
हालांकि अभी जनपद देहरादून से 13 अन्य दारोगा व इंस्पेक्टर जिनका पहाड़ी जनपद में ट्रांसफर हुआ है, अभी उनको जिले से रिलीव करने के आदेश बाकी हैं.
पढ़ें-बड़ी खबर: चारधाम यात्रा को हाईकोर्ट की हरी झंडी, कोविड प्रोटोकॉल का रखना होगा पूरा ध्यान
बता दें कि गुरुवार को ईटीवी भारत द्वारा प्रकाशित की गई खबर में बताया गया था कि राज्य के कई जनपदों से ट्रांसफर पुलिसकर्मियों को रिलीव करने के बावजूद देहरादून जनपद से 37 पुलिसकर्मियों को रिलीव नहीं किया गया है. जिसके 24 घंटे के उपरांत शुक्रवार देर शाम को देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी द्वारा 24 दारोगा, इंस्पेक्टर को ट्रांसफर के लिए रिलीव कर दिया गया है.
पढ़ें-मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ही होंगे विधानसभा चुनाव में BJP का CM फेस, प्रह्लाद जोशी ने की घोषणा
वहीं, दूसरी तरफ देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी द्वारा शुक्रवार देर शाम जिले के ऋषिकेश कोतवाल शिशुपाल पाल नेगी सहित 5 कोतवाली प्रभारी (इंस्पेक्टर) व थाना प्रभारियों का भी ट्रांसफर किया गया है. जनपद से ट्रांसफर किए गए आदेश सूची में तीन कोतवाल इंस्पेक्टर वह हैं जिनका पहले से ही पहाड़ी जनपदों में ट्रांसफर हुआ हैं. ऐसे में उनको कार्य मुक्त करते हुए पहाड़ चढ़ने के लिए रिलीव कर दिया गया है.
ट्रांसफर किए गए दारोगा- इंस्पेक्टर की सूची
- इंस्पेक्टर महेश जोशी, पुलिस कार्यालय से कार्य मुक्त होकर ऋषिकेश कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर बनाए गए हैं.
- इंस्पेक्टर नंदकिशोर भट्ट,वाचक पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर देहरादून डालनवाला कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक बनाए गए हैं.
- इंस्पेक्टर सतवीर बिष्ट ,पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी के नए प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किए गए हैं.
- सब-इंस्पेक्टर- मोहन सिंह,पुलिस कार्यालय से कार्यमुक्त कर थाना राजपुर के नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.
- सब-इंस्पेक्टर राकेश शाह, थाना राजपुर प्रभारी से कार्यमुक्त कर कोतवाली कैंट में वरिष्ठ उप निरीक्षक के तौर में तैनात किए गए हैं.