देहरादून: उत्तराखंड पुलिस महकमे में फेरबदल हुआ है. सात आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. इसके साथ ही तीन अन्य पुलिस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किए गए हैं. एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार जिले का एसएसपी बनाया गया है. हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत को पुलिस उप महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सूचना (DIG विजिलेंस) के साथ पुलिस उप महानिरीक्षक कारागार (DIF जेल) की जिम्मेदारी दी गई है. रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक (SP) आईपीएस आयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है. जबकि आईपीएस विशाखा भदाणे को पुलिस अधीक्षक अपराध (एसपी क्राइम) मुख्यालय देहरादून से हटाकर पुलिस अधीक्षक (SP) रुद्रप्रयाग का जिम्मा दिया गया है.
वहीं, हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार से पुलिस अधीक्षक (SP) बागेश्वर बनाया गया है. जबकि अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर से पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय भेजा गया है. इसके अलावा प्रमेंद्र डोबाल को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) रुड़की से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः अंकिता भंडारी हत्याकांड के दो आरोपी अंकित और सौरभ पौड़ी जेल से शिफ्ट
वहीं, स्वप्न किशोर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ को अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) रुड़की का जिम्मा दिया गया है. चंद्रमोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर से अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ (ASP STF) देहरादून बनाया गया है. अभय कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात उधमसिंह नगर को अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर की जिम्मेदारी की गई है.