ETV Bharat / state

IMA पासिंग आउट परेड के कारण डायवर्ट रूट, 5 से 12 दिसम्बर ये रहेगा प्लान - Route divert in Dehradun

देहरादून में होने वाली आईएसए पासिंग आउट परेड के कार्यक्रम को देखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है. 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रूट डायवर्ट किया गया है.

route-divert-due-to-ima-passing-out-parade
IMA पासिंग आउट परेड के कारण डायवर्ट किया गया रूट
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 5:10 PM IST

देहरादून: आगामी 12 दिसम्बर को आईएमए की पासिंग आउट परेड होनी है. 12 दिसम्बर की परेड कार्यक्रम के लिए 5 दिसम्बर से रिहर्सल शुरू हो जाएगी. जिसके चलते देहरादून पुलिस ने 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रूट डायवर्ट प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.

बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेंगे. प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा. यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाड़ी की ओर जा सकेगा.

पढ़ें- CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे.सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा. देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस और शिमला बाईपास से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा.

ये रहेगा प्लान

  • 5 दिसंबर को सुबह 7 बजे से साढ़े बारह बजे तक रूट डायवर्ट और शाम 6:45 बजे से 12.45 बजे तक भारी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा.
  • 8 दिसम्बर को 7 बजे से 12.30 बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन शाम 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किया जाएगा.
  • 9 दिसम्बर को साढ़े चार बजे से साढ़े सात शाम तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह सवा चार बजे से 8 बजे तक डायवर्ट किये जायेंगे.
  • 10 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक और शाम को साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह 06.45 बजे से12.45 तक के साथ शाम को 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें.
  • 11 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे से 11.00 बजे तक व शाम 16.30 बजे से 20.30 बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह 07.15 बजे से 11.15 तक व शाम 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेंगे.
  • 12 दिसम्बर को सुबह 07.00 बजे से 12.30 बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेंगे.


एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आईएमए कार्यक्रम होना है. जिसके चलते आईएमए के आसपास रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन से प्रयोग कम करें. व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग दें.

देहरादून: आगामी 12 दिसम्बर को आईएमए की पासिंग आउट परेड होनी है. 12 दिसम्बर की परेड कार्यक्रम के लिए 5 दिसम्बर से रिहर्सल शुरू हो जाएगी. जिसके चलते देहरादून पुलिस ने 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक रूट डायवर्ट प्लान किया गया है. जिससे आम जनता को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े. परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा. आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा.

बल्लूपुर से आने वाले सभी यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेंगे. प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डायवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा. यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाड़ी की ओर जा सकेगा.

पढ़ें- CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा. यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेंगे.सहसपुर, सेलाकुई से आने वाले सभी वाहनों को धूलकोट तिराहा से सिंगनीवाला होते हुए शिमला बाईपास की ओर भेजा जायेगा. देहरादून से विकासनगर हरर्बटपुर जाने वाले भारी वाहनों को कमला पैलेस और शिमला बाईपास से डायवर्ट कर सेंट ज्यूड्स चौक होते हुए विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा.

ये रहेगा प्लान

  • 5 दिसंबर को सुबह 7 बजे से साढ़े बारह बजे तक रूट डायवर्ट और शाम 6:45 बजे से 12.45 बजे तक भारी वाहनों को डायवर्ट किया जायेगा.
  • 8 दिसम्बर को 7 बजे से 12.30 बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन शाम 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किया जाएगा.
  • 9 दिसम्बर को साढ़े चार बजे से साढ़े सात शाम तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह सवा चार बजे से 8 बजे तक डायवर्ट किये जायेंगे.
  • 10 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से 12.30 बजे तक और शाम को साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह 06.45 बजे से12.45 तक के साथ शाम को 16.15 से 19.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें.
  • 11 दिसम्बर को सुबह 7.30 बजे से 11.00 बजे तक व शाम 16.30 बजे से 20.30 बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह 07.15 बजे से 11.15 तक व शाम 16.15 से 20.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेंगे.
  • 12 दिसम्बर को सुबह 07.00 बजे से 12.30 बजे तक रूट डायवर्ट और सभी भारी वाहन सुबह 06.45 बजे से 12.45 बजे तक डायवर्ट किये जायेंगे.


एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि 5 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक आईएमए कार्यक्रम होना है. जिसके चलते आईएमए के आसपास रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन से प्रयोग कम करें. व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.