देहरादून: परिसीमन के बाद देहरादून नगर निगम में शामिल हुए ग्रामीण इलाकों के व्यापारियों ने कमर्शियल टैक्स का विरोध करना शुरू कर दिया है. हर्रावाला ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारियों ने देहरादून नगर निगम के बाहर प्रदर्शन किया और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जा रहे कमर्शियल टैक्स वापस लेने की मांग की है.
हर्रावाला दुकानदार समिति के अध्यक्ष संजय चौहान के मुताबिक हर्रावाला, कुआंवाला और मियांवाला में नगर निगम चुनाव से पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा ऐलान किया गया था कि नए क्षेत्रों से आगामी 10 साल तक कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा. लेकिन सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए नगर निगम कमर्शियल टैक्स वसूली का फॉर्म बांट रहा है. जिससे व्यापारियों में काफी रोष है.
ये भी पढ़ें: जाम के झाम में 'पहाड़ों की रानी', फव्वारा बना मुसीबत
व्यापारियों ने मेयर सुनील उनियाल गामा को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अगर निगम टैक्स वापसी के संबंध में कोई पहल नहीं करता है तो उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे. व्यापारियों का कहना है कि नगर निगम द्वारा सीवर लाइन, पार्किंग, शौचालय, कूड़ा निस्तारण की सुविधा का लाभ आम जनता को नहीं दिया जा रहा है, इसलिए बिना किसी सुविधा व्यपारियों से टैक्स वसूलना गलत है.