ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस गांव में सांपों का आतंक, डर के साए में जीने को मजबूर हैं लोग - Forest Department Uttarakhand

डोइवाला ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग की टीम 2 महीने के भीतर 100 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुकी है. इस सबके बीच वन महकमे के अधिकारियों का कहना है कि बरसात में बिलों में पानी घुसने से सांप घरों का रुख कर रहे हैं.

लोगों के घरों में घुस रहे सांप.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:13 PM IST

डोइवाला: एक ओर जहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं, तो वहीं दूसरी ओर डोइवाला क्षेत्र के ग्रामीण सांपों के घरों में घुसने से परेशान हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ी हुई है. वहीं डोइवाला ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग की टीम 2 महीने के भीतर 100 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुकी है. इस सबके बीच वन महकमे के अधिकारियों का कहना है कि बरसात में बिलों में पानी घुसने से सांप घरों का रुख कर रहे हैं. साथ ही वन विभाग के अधिकारी ने सांपों के घरों में घुसने पर इसकी सूचना वन कर्मियों को देने की सलाह दी है.

लोगों के घरों में घुस रहे सांप.

डोइवाला के भानियावाला, जौलीग्रांट, लच्छीवाला, छदम्मीवाला, केशवपुरी,राजीव नगर, सत्तिवाला, बुल्लावाला, झबरावाला आदि क्षेत्र के ग्रामीण आजकल जहरीले सांपों से भयभीत हैं. दर्जनों सांपों को रोजाना वन विभाग घरों से पकड़ रहा है. लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात के चलते सांपों के बिलों में पानी घुसने के कारण इस समय कई तरह के जहरीले सांप निकल रहे हैं और वन विभाग ने 2 महीने के अंदर 100 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है.

पढ़ें-सरोवर नगरी में कम होती पर्यटकों की संख्या से परेशान पर्यटन कारोबारी, बता रहे ये वजह

वहीं वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सांपों के दिखने पर ग्रामीण स्वयं पकड़ने की और न ही मारने की कोशिश करें. सांप को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें, जिससे वनकर्मी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ सके.

डोइवाला: एक ओर जहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं, तो वहीं दूसरी ओर डोइवाला क्षेत्र के ग्रामीण सांपों के घरों में घुसने से परेशान हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ी हुई है. वहीं डोइवाला ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग की टीम 2 महीने के भीतर 100 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुकी है. इस सबके बीच वन महकमे के अधिकारियों का कहना है कि बरसात में बिलों में पानी घुसने से सांप घरों का रुख कर रहे हैं. साथ ही वन विभाग के अधिकारी ने सांपों के घरों में घुसने पर इसकी सूचना वन कर्मियों को देने की सलाह दी है.

लोगों के घरों में घुस रहे सांप.

डोइवाला के भानियावाला, जौलीग्रांट, लच्छीवाला, छदम्मीवाला, केशवपुरी,राजीव नगर, सत्तिवाला, बुल्लावाला, झबरावाला आदि क्षेत्र के ग्रामीण आजकल जहरीले सांपों से भयभीत हैं. दर्जनों सांपों को रोजाना वन विभाग घरों से पकड़ रहा है. लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात के चलते सांपों के बिलों में पानी घुसने के कारण इस समय कई तरह के जहरीले सांप निकल रहे हैं और वन विभाग ने 2 महीने के अंदर 100 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है.

पढ़ें-सरोवर नगरी में कम होती पर्यटकों की संख्या से परेशान पर्यटन कारोबारी, बता रहे ये वजह

वहीं वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सांपों के दिखने पर ग्रामीण स्वयं पकड़ने की और न ही मारने की कोशिश करें. सांप को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें, जिससे वनकर्मी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ सके.

Intro:summary
डोईवाला के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में घुस रहे जहरीले सांपों से ग्रामीण हुए भयभीत 2 महीने के अंदर 100 से अधिक जहरीले सांपों को वन विभाग ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा ।

बरसात के चलते डोईवाला के ग्रामीण और नगर क्षेत्रों में जहरीले सांप घरों में घुस रहे हैं जिसके चलते ग्रामीण जहरीले सांपों से भयभीत हैं वन विभाग ने 2 महीने के अंदर 100 से अधिक जहरीले सांपों को घरों से पकड़ कर जंगल में छोड़ा है वही वन विभाग का कहना है कि बरसात में सांपों के विलो में पानी घुसने से यह जहरीले सांप घरों की ओर रुख कर रहे हैं वही वन विभाग ने सलाह दी है कि सांपों के देखने पर खुद पकड़ने की कोशिश ना करें और वन कर्मियों को इसकी सूचना दें ।

डोईवाला के भानियावाला, जोली ग्रांट, लछीवाला, छदम्मीवाला, केशवपुरी ,राजीव नगर, सत्तिवाला, बुल्लावाला, झबरा वाला आदि क्षेत्र के ग्रामीण आजकल जहरीले सांपों से भयभीत हैं दर्जनों से अधिक सांपों को रोजाना वन विभाग घरों से पकड़ रहा है । लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात के समय जहरीले सांप दिलों से निकाल कर घरों में घुस रहे हैं ।



Body:लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी - घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात के चलते सांपों के बिलों में पानी घुसने के कारण इस समय कई तरह के जहरीले सांप निकल रहे हैं और वन विभाग ने 2 महीने के अंदर 100 से अधिक सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ा है वही वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सांपों के दिखने पर ग्रामीण स्वयं पकड़ने की कोशिश ना करें और ना ही मारने की कोशिश करें जबकि सांप के देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें जिससे वनकर्मी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ सकें ।


Conclusion:वहीं पर्यावरण प्रेमी भारत भूषण ने बताया कि ग्रामीण लोग उन्हें रोजाना सांप के घर में घुसने की सूचना दे रहे हैं और सेप्टी स्नेक स्टिक से सुरक्षित तरीके से सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ रहे हैं और रोजाना आधा दर्जन से अधिक सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ा जा रहा है और वे भी 2 महीने के अंदर 50 से अधिक सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ चुके हैं ।

बाईट धनानंद उनियाल वन रेंजर अधिकारी डोईवाला
बाईट भारत भूषण पर्यावरण प्रेमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.