डोइवाला: एक ओर जहां बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं, तो वहीं दूसरी ओर डोइवाला क्षेत्र के ग्रामीण सांपों के घरों में घुसने से परेशान हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों की नींद उड़ी हुई है. वहीं डोइवाला ग्रामीण क्षेत्र में वन विभाग की टीम 2 महीने के भीतर 100 से ज्यादा सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुकी है. इस सबके बीच वन महकमे के अधिकारियों का कहना है कि बरसात में बिलों में पानी घुसने से सांप घरों का रुख कर रहे हैं. साथ ही वन विभाग के अधिकारी ने सांपों के घरों में घुसने पर इसकी सूचना वन कर्मियों को देने की सलाह दी है.
डोइवाला के भानियावाला, जौलीग्रांट, लच्छीवाला, छदम्मीवाला, केशवपुरी,राजीव नगर, सत्तिवाला, बुल्लावाला, झबरावाला आदि क्षेत्र के ग्रामीण आजकल जहरीले सांपों से भयभीत हैं. दर्जनों सांपों को रोजाना वन विभाग घरों से पकड़ रहा है. लच्छीवाला वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि बरसात के चलते सांपों के बिलों में पानी घुसने के कारण इस समय कई तरह के जहरीले सांप निकल रहे हैं और वन विभाग ने 2 महीने के अंदर 100 से अधिक सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है.
पढ़ें-सरोवर नगरी में कम होती पर्यटकों की संख्या से परेशान पर्यटन कारोबारी, बता रहे ये वजह
वहीं वन रेंज अधिकारी ने बताया कि सांपों के दिखने पर ग्रामीण स्वयं पकड़ने की और न ही मारने की कोशिश करें. सांप को देखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करें, जिससे वनकर्मी सांपों को सुरक्षित तरीके से पकड़ कर जंगल में छोड़ सके.