ETV Bharat / state

पर्यटकों की भीड़ पर अंकुश की तैयारी, DGP ने सभी SSP को दिए आवश्यक निर्देश

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अब देहरादून से मसूरी जाने के लिए अपनी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. इसके साथ ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है.

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत
देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 10:28 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी से बेपरवाह होकर इन दिनों मसूरी, नैनीताल और हरकी पैड़ी में गाइडलाइन को दरकिनार कर बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ को देखी जा रही है. जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपदों के प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पर्यटक स्थलों में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या और कोविड गाइडलाइन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अब देहरादून से मसूरी जाने के लिए अपनी RT-PCR निगेटिव के अलावा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. ये नियम वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लागू होंगे. दरअसल, वीकेंड पर ही मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर भीड़ जुट रही है. इसे देखते हुए कुछ पर्यटक स्थलों पर सिर्फ 50 लोगों की इजाजत दी गई है.

इस नियम को लागू करने के लिए सबसे पहले सहारनपुर से आने वाले देहरादून के प्रवेश द्वार आशारोड़ी पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर चेकिंग शुरू की जा रही है. दूसरा स्थान कैंट रोड से जाने वाले मसूरी मार्ग सप्लाई अनार वाला क्षेत्र में बैरियर लगाकर पुलिस टीमें लगाई जा रही हैं, जो तीनों नियमों का अनुपालन कराएंगी.

तीसरा स्थान राजपुर से मसूरी जाने वाले कुठाल गेट को रखा गया है. यहां भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर कोरोना टेस्ट RT-PCR सहित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग नियम को एनफोर्समेंट कराये जाने की तैयारी की जा रही है.

इस मामले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून और मसूरी होटल व्यवसायियों को अवगत करा दिया गया है. देहरादून से मसूरी जाने वाले पर्यटकों को अब इन तीन स्थानों में पुलिस चेकिंग से गुजरना होगा. सहारनपुर से आने वाले हाईवे बॉर्डर प्वाइंट आशारोड़ी चेक प्वाइंट, केंट से ऊपर सप्लाई मार्ग-अनार वाला जोड़ी गांव से मसूरी जाने वाला बाईपास, राजपुर से मसूरी जाने वाला कुठालगेट.

मसूरी में प्रवेश के नियम जान लीजिए.

पढ़ें: वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार CM धामी की टीम में शामिल

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून व मसूरी के सभी होटल व्यवसायियों और रेस्टोरेंट वालों को कड़े निर्देश दिये गए हैं कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और होटल बुकिंग कराना पर्यटक के लिए अनिवार्य है. ऐसे में इस नियम को लागू करवाने के लिए सहयोग करें. इसके लिए तीनों अलग-अलग बैरियर के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को इंफोर्समेंट लागू करने के लिए तैनात किया जा रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़भाड़ होने पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट के सख्त रुख के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. कुछ पर्यटक स्थलों में सिर्फ 50 लोगों की इजाजत दी गई है.

डीजीपी अशोक कुमारजनपद प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या, कोविड गाइडलाइन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया और महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए.

डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देश दिया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाए. उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए.

प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का पहले है आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्सन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.

पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए. वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया जाए. साथ ही वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए.

डीजीपी ने कहा कि बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग और केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया जाए जिनके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो.

उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल में पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की 50 प्रतिशत की क्षमता किए जाने संबंधी आदेश की तरह बाकी जनपद प्रभारी भी जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसी व्यवस्था कराने का प्रयास करें.

देहरादून: कोरोना महामारी से बेपरवाह होकर इन दिनों मसूरी, नैनीताल और हरकी पैड़ी में गाइडलाइन को दरकिनार कर बड़ी संख्या में पर्यटकों की भीड़ को देखी जा रही है. जिसको लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जनपदों के प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पर्यटक स्थलों में बढ़ रही पर्यटकों की संख्या और कोविड गाइडलाइन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को अब देहरादून से मसूरी जाने के लिए अपनी RT-PCR निगेटिव के अलावा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. ये नियम वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को लागू होंगे. दरअसल, वीकेंड पर ही मसूरी और नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर भीड़ जुट रही है. इसे देखते हुए कुछ पर्यटक स्थलों पर सिर्फ 50 लोगों की इजाजत दी गई है.

इस नियम को लागू करने के लिए सबसे पहले सहारनपुर से आने वाले देहरादून के प्रवेश द्वार आशारोड़ी पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर चेकिंग शुरू की जा रही है. दूसरा स्थान कैंट रोड से जाने वाले मसूरी मार्ग सप्लाई अनार वाला क्षेत्र में बैरियर लगाकर पुलिस टीमें लगाई जा रही हैं, जो तीनों नियमों का अनुपालन कराएंगी.

तीसरा स्थान राजपुर से मसूरी जाने वाले कुठाल गेट को रखा गया है. यहां भी अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर कोरोना टेस्ट RT-PCR सहित ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग नियम को एनफोर्समेंट कराये जाने की तैयारी की जा रही है.

इस मामले में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत द्वारा देहरादून और मसूरी होटल व्यवसायियों को अवगत करा दिया गया है. देहरादून से मसूरी जाने वाले पर्यटकों को अब इन तीन स्थानों में पुलिस चेकिंग से गुजरना होगा. सहारनपुर से आने वाले हाईवे बॉर्डर प्वाइंट आशारोड़ी चेक प्वाइंट, केंट से ऊपर सप्लाई मार्ग-अनार वाला जोड़ी गांव से मसूरी जाने वाला बाईपास, राजपुर से मसूरी जाने वाला कुठालगेट.

मसूरी में प्रवेश के नियम जान लीजिए.

पढ़ें: वरिष्ठ IPS अधिकारी अभिनव कुमार CM धामी की टीम में शामिल

देहरादून एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि देहरादून व मसूरी के सभी होटल व्यवसायियों और रेस्टोरेंट वालों को कड़े निर्देश दिये गए हैं कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट और होटल बुकिंग कराना पर्यटक के लिए अनिवार्य है. ऐसे में इस नियम को लागू करवाने के लिए सहयोग करें. इसके लिए तीनों अलग-अलग बैरियर के लिए 100 से अधिक पुलिसकर्मियों को इंफोर्समेंट लागू करने के लिए तैनात किया जा रहा है.

दरअसल, उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल जैसे पर्यटक स्थलों पर भारी भीड़भाड़ होने पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है. कोर्ट के सख्त रुख के बाद उत्तराखंड पुलिस ने कोरोना गाइडलाइंस को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. कुछ पर्यटक स्थलों में सिर्फ 50 लोगों की इजाजत दी गई है.

डीजीपी अशोक कुमारजनपद प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की संख्या, कोविड गाइडलाइन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया और महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए.

डीजीपी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को निर्देश दिया कि हरकी पैड़ी क्षेत्र में अराजकता फैलाने वालों को बिल्कुल भी बख्शा न जाए. उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन भी करवाना सुनिश्चित किया जाए.

प्रमुख पर्यटक स्थलों पर भीड़ को लेकर जनपद प्रभारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने, पार्किंग स्थल की क्षमता का पहले है आंकलन करने और दबाव बढ़ने पर डायवर्सन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.

पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों एवं पर्यटकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए. वहीं, सार्वजनिक स्थलों पर संक्रमण से बचाव हेतु प्रेरित किया जाए. साथ ही वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस बल नियुक्त करने के निर्देश दिए.

डीजीपी ने कहा कि बैरियरों पर प्रभावी चेकिंग और केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश करने दिया जाए जिनके पास RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट, स्मार्ट सिटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और होटल बुकिंग संबंधी दस्तावेज उपलब्ध हो.

उन्होंने कहा कि जनपद टिहरी गढ़वाल में पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की 50 प्रतिशत की क्षमता किए जाने संबंधी आदेश की तरह बाकी जनपद प्रभारी भी जिलाधिकारी से वार्ता कर ऐसी व्यवस्था कराने का प्रयास करें.

Last Updated : Jul 9, 2021, 10:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.