मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में फर्जीवाड़े का एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल, एक पर्यटक परिवार गनहिल घूमने पहुंचा और रेस्टोरेंट में खाना खाया. उसके बाद फर्जी पेंमेंट किया. इसकी जानकारी जब तक रेस्टोरेंट संचालक को लगती वो परिवार जा चुका था.
गनहिल में रेस्टोरेंट चलाने वाले श्याम गुप्ता ने पुलिस में तहरीर दी है कि एक पर्यटक परिवार उनके रेस्टोरेंट में आया. करीब 570 रुपये का खाना खाया. उसने पेटीएम से पेमेंट किया लेकिन खाते में पेमेंट नहीं पहुंचा.
पढ़ें- मदन कौशिक बोले- तीरथ रावत के नेतृत्व में अच्छा काम कर रही सरकार
श्याम गुप्ता ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपी परिवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस को आरोपी का मोबाइल नंबर भी दिया है, ताकि जांच की जा सके.