उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9AM
- गणतंत्र दिवस की राज्यपाल, CM ने दी बधाई, 'बातें कम-काम ज्यादा' का दिया मंत्र
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने समस्त प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. - देश मना रहा 72वां गणतंत्र दिवस, राजपथ पर दिखेगी केदारखंड की झांकी
देशभर में 72वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजपथ पर होने वाली परेड में शक्तिशाली, मजबूत और बुलंद भारत का विहंगम दृश्य दिखाई देता है. - पद्म पुरस्कारों का ऐलान, उत्तराखंड के भूपेंद्र कुमार सिंह और प्रेम चंद शर्मा को पद्मश्री पुरस्कार
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया. साल 2021 के लिए उत्तराखंड के डॉ भूपेंद्र कुमार सिंह संजय को मेडिसिन और प्रेम चंद शर्मा को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा जाएगा. - देहरादून से भारतीय संविधान का है गहरा नाता, यहीं रखी है संविधान की पहली प्रिंटेड कॉपी
आज हमारा देश गणतंत्र दिवस मना रहा है. संविधान की पहली एक हजार प्रतियां देहरादून के सर्वे ऑफ इंडिया में छपी थीं, जिसकी एक कापी आज भी सर्वे ऑफ देहरादून में मौजूद है. - गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा चाक-चौबंद, राजधानी से नेपाल बॉर्डर तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
गणतंत्र दिवस के सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाएं इसके लिए उत्तराखंड पुलिस पूरी चौकसी के साथ मुस्तैद है. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. - वेडिंग डेस्टिनेशन के रुप में लोकप्रिय हो रहा त्रियुगीनारायण मंदिर, शिव-पार्वती की शादी से जुड़ा है इतिहास
उत्तराखंड का एक प्राचीन मंदिर जो हाल के दिनों में वैवाहिक अनुष्ठान के लिए लोकप्रिय होने लगा है, वह है त्रियुगीनारायण मंदिर. जिसे त्रिजुगी नारायण भी कहते हैं. यह उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. - लिपुलेख बॉर्डर तक बननी चाहिए ऑलवेदर रोड: प्रदीप टम्टा
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने ऑलवेदर सड़क लिपुलेख बॉर्डर बनाने की वकालत की है. टम्टा ने कहा कि चीन से बढ़ते विवाद को देखते हुए लिपुलेख तक ऑलवेदर सड़क बनाना जरूरी है. - विश्वप्रसिद्ध औली में विधानसभा अध्यक्ष का श्रमदान, कूड़ा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जोशीमठ स्थित विश्वप्रशिद्ध हिमक्रीड़ा स्थल औली का भ्रमण किया. इस दौरान अग्रवाल ने औली पहुंचे पर्यटकों द्वारा जगह-जगह पर फेंके प्लास्टिक एवं कूड़े को उठाकर खुद डस्टबिन में डाला. - नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए लग रही भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
कोरोना वायरस की वैक्सीन आने के बाद भी केंद्र सरकार और राज्य सरकार बार-बार अपील कर रही है कि सभी लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. मगर नगर निगम में ही लोग सरकार की इस अपील को नजर अंदाज कर रहे हैं. - हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल, गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर टॉली को फूंका
रामनगर पीरूमदारा क्षेत्र के थारी गांव से वापस अपने गांव लौट रहे बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई , जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हो गया.