ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पूर्व सैनिक सिंघु बॉर्डर पहुंचे. केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे हैं. पहाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत मंगसीर की बग्वाल कार्तिक माह की दीपावली के एक माह बाद मनाई जाती है. श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी तीन दिसंबर से मुख्यालय में नहीं हैं. जिसके चलते वे लगातार विवादों में हैं और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्यामपुर स्थित ऊर्जा निगम सब डिवीजन कार्यालय का घेराव किया.

top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 3:01 PM IST

1- कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पूर्व सैनिक सिंघु बॉर्डर पहुंचे. पूर्व सैनिक कमलदीप सिंह ने बताया कि मैं 5 साल पहले भारतीय सेना से​ रिटायर हुआ. हम खुद किसान-मज़दूर के बेटे हैं, हम यहां एक फौजी के तौर पर नहीं आए.

2- रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे हरिद्वार, कुंभ मेला कार्यों का करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे हैं. हरिद्वार पहुंच केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय पर कृषि कानूनों को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे हैं.

3- उत्तरकाशी के ज्ञानजा गांव में 30 वर्ष बाद मनाई मंगसीर की बग्वाल

पहाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत मंगसीर की बग्वाल कार्तिक माह की दीपावली के एक माह बाद मनाई जाती है. इस वर्ष कई गांवों में विलुप्त होती मंगसीर की बग्वाल का आयोजन कई वर्षों बाद किया गया.

4- श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव के सभी कार्यों पर कुलपति ने लगाई रोक

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी तीन दिसंबर से मुख्यालय में नहीं हैं. जिसके चलते वे लगातार विवादों में हैं और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. कुलसचिव ने अनुपस्थित रहने की सूचना न तो कुलपति को दी और न ही उन्होंने कुलपति के द्वारा पूछने पर स्पष्टीकरण का जवाब दिया. मामले में कुलपति ने नौ दिसंबर को कुलसचिव की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में शासन और राजभवन को पत्र भेजा था. वहीं, कुलपति ने कुलसचिव के रवैये को देखते हुए उनके सभी सरकारी कार्यों पर रोक लगाने और उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिये हैं.

5- श्यामपुर गांव में 30 से 50 हजार तक आए बिजली के बिल, लोगों ने कार्यालय घेरा

श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्यामपुर स्थित ऊर्जा निगम सब डिवीजन कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने तत्काल समस्याओं का समाधान करने की मांग की. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी.

6- हरिद्वार: प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट को लेकर डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट नियम 2016 को लेकर समस्त औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक को लेकर चर्चा की. जिसमें प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट सहित कई विषयों को लेकर सुझाए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई.

7- हरिद्वार: श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा ने गरीबों में बांटे कंबल

धर्मनगरी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और असहाय लोगों को उठानी पड़ रही है. गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा द्वारा गरीबों में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया.

8- ऋषिकेश: हिस्ट्रीशीटरों को हर महीने पहुंचना होगा कोतवाली

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर उत्तराखंड में सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ऋषिकेश कोतवाली में भी ऋषिकेश के सभी हिस्ट्रीशीटर बुलाए गए और उनका सत्यापन किया गया. इसके साथ ही सभी को सख्त निर्देश भी दिए गए.

9- हल्द्वानी: 41 बेशकीमती हरे पेड़ काटने वाले दो वन तस्कर गिरफ्तार

गौलापार के आरक्षित वन क्षेत्र में निर्माणाधीन चिड़ियाघर से बेशकीमती हरे खैर व शीशम के 41 पेड़ काटने वाले दो कुख्यात वन तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों कुख्यात वन तस्कर उधम सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र के भीनमपुरी निवासी अतर सिंह व रहैटा निवासी कलुवा हैं.

10- डकैती के फरार आरोपी को एसटीएफ ने किया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

डीजीपी के निर्देश पर इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत एसटीएफ ने ढाई हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को इस्लाम नगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में शामिल था.

1- कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन जारी, सरकार बोली- बैठक की तारीख तय करें किसान

कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में पूर्व सैनिक सिंघु बॉर्डर पहुंचे. पूर्व सैनिक कमलदीप सिंह ने बताया कि मैं 5 साल पहले भारतीय सेना से​ रिटायर हुआ. हम खुद किसान-मज़दूर के बेटे हैं, हम यहां एक फौजी के तौर पर नहीं आए.

2- रमेश पोखरियाल निशंक पहुंचे हरिद्वार, कुंभ मेला कार्यों का करेंगे निरीक्षण

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार पहुंचे हैं. हरिद्वार पहुंच केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यालय पर कृषि कानूनों को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे हैं.

3- उत्तरकाशी के ज्ञानजा गांव में 30 वर्ष बाद मनाई मंगसीर की बग्वाल

पहाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत मंगसीर की बग्वाल कार्तिक माह की दीपावली के एक माह बाद मनाई जाती है. इस वर्ष कई गांवों में विलुप्त होती मंगसीर की बग्वाल का आयोजन कई वर्षों बाद किया गया.

4- श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव के सभी कार्यों पर कुलपति ने लगाई रोक

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी तीन दिसंबर से मुख्यालय में नहीं हैं. जिसके चलते वे लगातार विवादों में हैं और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. कुलसचिव ने अनुपस्थित रहने की सूचना न तो कुलपति को दी और न ही उन्होंने कुलपति के द्वारा पूछने पर स्पष्टीकरण का जवाब दिया. मामले में कुलपति ने नौ दिसंबर को कुलसचिव की लापरवाह कार्यशैली के संबंध में शासन और राजभवन को पत्र भेजा था. वहीं, कुलपति ने कुलसचिव के रवैये को देखते हुए उनके सभी सरकारी कार्यों पर रोक लगाने और उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश जारी कर दिये हैं.

5- श्यामपुर गांव में 30 से 50 हजार तक आए बिजली के बिल, लोगों ने कार्यालय घेरा

श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्यामपुर स्थित ऊर्जा निगम सब डिवीजन कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने तत्काल समस्याओं का समाधान करने की मांग की. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी.

6- हरिद्वार: प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट को लेकर डीएम ने की बैठक

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट नियम 2016 को लेकर समस्त औद्योगिक संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक को लेकर चर्चा की. जिसमें प्लास्टिक वेस्ट मैंनेजमेंट सहित कई विषयों को लेकर सुझाए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई.

7- हरिद्वार: श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा ने गरीबों में बांटे कंबल

धर्मनगरी में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी गरीब और असहाय लोगों को उठानी पड़ रही है. गरीब और असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं, श्री पंचायती बड़ा उदासीन अखाड़ा द्वारा गरीबों में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया.

8- ऋषिकेश: हिस्ट्रीशीटरों को हर महीने पहुंचना होगा कोतवाली

उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार के आदेश पर उत्तराखंड में सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में ऋषिकेश कोतवाली में भी ऋषिकेश के सभी हिस्ट्रीशीटर बुलाए गए और उनका सत्यापन किया गया. इसके साथ ही सभी को सख्त निर्देश भी दिए गए.

9- हल्द्वानी: 41 बेशकीमती हरे पेड़ काटने वाले दो वन तस्कर गिरफ्तार

गौलापार के आरक्षित वन क्षेत्र में निर्माणाधीन चिड़ियाघर से बेशकीमती हरे खैर व शीशम के 41 पेड़ काटने वाले दो कुख्यात वन तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों कुख्यात वन तस्कर उधम सिंह नगर के बाजपुर थाना क्षेत्र के भीनमपुरी निवासी अतर सिंह व रहैटा निवासी कलुवा हैं.

10- डकैती के फरार आरोपी को एसटीएफ ने किया उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

डीजीपी के निर्देश पर इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत एसटीएफ ने ढाई हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी को इस्लाम नगर थाना भोजपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी हरिद्वार जनपद के कनखल क्षेत्र में की गई डकैती की वारदात में शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.