ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - Uttarakhand latest news

भारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आया, IMA पासिंग आउट परेड कैडेट्स के अंतिम पग के साथ ही संपन्न हो गई. द प्रेसिडेंशियल ईयर्स-2014 में कांग्रेस की हार के लिए सोनिया और मनमोहन जिम्मेदार. राज्यमंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. जिले में शीतलहर के बाद से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है. उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कमान संभालते ही नए एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पहले दिन ही एसटीएफ ने बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. वीरभद्र रोड निवासी युवा कांग्रेस नेता हरि राम ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी भाभी के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Dec 12, 2020, 3:01 PM IST

1- IMA POP: देश को मिले 325 जवान, देवभूमि से 24 अफसर, पंजाब के वतनदीप सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

भारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आया, IMA पासिंग आउट परेड कैडेट्स के अंतिम पग के साथ ही संपन्न हो गई. पासिंग आउट परेड के बाद कैडेट्स की पीपींग सेरेमनी हुई. इस दौरान कैडेट्स के कंधों पर उनके परिजनों ने स्टार सजाए और इस अविस्मरणीय पल के गवाह बने. कोरोना काल को देखते हुये इस बार कैडेट के दो परिजनों को ही शामिल होने की अनुमति मिल सकी. वहीं, सेरेमनी के बाद पहला कदम पार करते ही कुल 395 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अफसर बन गये हैं. इसमें 70 विदेश अफसर शामिल हैं. देश को इस बार 325 सैन्य अधिकारी मिले हैं. भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी पासिंग आउट परेड की सलामी ली. बता दें कि परेड सुबह 8 बजे शुरू होनी थी लेकिन देर रात से हो रही बारिश के कारण कार्यक्रम एक घंटे देरी से शुरू हुआ.

2- द प्रेसिडेंशियल ईयर्स-2014 में कांग्रेस की हार के लिए सोनिया और मनमोहन जिम्मेदार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने निधन से पूर्व अपने संस्मरण में लिखा है कि उनके सर्वोच्च संवैधानिक पद पर चुने जाने के बाद कांग्रेस राजनीतिक दिशा से भटक गयी और कुछ पार्टी सदस्यों का यह मानना था कि अगर 2004 में वह प्रधानमंत्री बनते तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए करारी हार वाली नौबत नहीं आती.

3- राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव, हुईं होम आइसोलेट

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्यमंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेखा आर्य होम आइसोलेशन में चली गई हैं.

4- बदरीनाथ में हुई जमकर बर्फबारी, हनुमान चट्टी से आगे का रास्ता बंद

जिले में शीतलहर के बाद से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है. बर्फबारी से हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है.जबकि मैदानी इलाकों में सुबह से ही मौसम खराब होने के बाद बारिश जारी है.

5- दून में नशे के बड़े रैकेट का खुलासा, बिहार के दो तस्कर 20 लाख के गांजा समेत अरेस्ट

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कमान संभालते ही नए एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पहले दिन ही एसटीएफ ने बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शनिवार तड़के एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए रिस्पना पुल के पास 39 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से बरामद की गई अवैध गांजे की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है. एसटीएफ ने छापेमारी कर शिव चंदर साहनी और कपिल देव नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दरभंगा बिहार के रहने वाले हैं.

6- देश-विदेश के ट्रैकरों की पसंदीदा पर्यटक स्थलों में सुमार रहस्मयी रूपकुंड में एक बार फिर से देशी-विदेशी यात्रियों की चहल-पहल बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय जनता ने इस ट्रैक रूट के मध्य में स्थित बुग्याल बगुवांवासा एवं पातरनचौनियां में ट्रैकरों के रात्रि विश्राम की अनुमति देने की वन विभाग से मांग की हैं.

7- ऋषिकेश में गर्भ में हो गई शिशु की मौत, सरकारी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

वीरभद्र रोड निवासी युवा कांग्रेस नेता हरि राम ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी भाभी के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.

8- कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बोले- पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा पौड़ी

प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अब जल्द ही पौड़ी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा. यहां पर प्रदेश सरकार की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों की सराहना की.

9- कोटद्वार: सिलेट गांव में मिले 39 नए कोरोना मरीज, पूरा गांव सील

पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में कोरोना काल में रामलीला का आयोजन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है. स्वास्थ्य की विभाग की जांच में गांव के 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे गांव में करीब 285 लोग रहते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

10- शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बेटी घायल

बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया. जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई और महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को पास के अस्पताल पहुंचाया.

1- IMA POP: देश को मिले 325 जवान, देवभूमि से 24 अफसर, पंजाब के वतनदीप सिद्धू को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर

भारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आया, IMA पासिंग आउट परेड कैडेट्स के अंतिम पग के साथ ही संपन्न हो गई. पासिंग आउट परेड के बाद कैडेट्स की पीपींग सेरेमनी हुई. इस दौरान कैडेट्स के कंधों पर उनके परिजनों ने स्टार सजाए और इस अविस्मरणीय पल के गवाह बने. कोरोना काल को देखते हुये इस बार कैडेट के दो परिजनों को ही शामिल होने की अनुमति मिल सकी. वहीं, सेरेमनी के बाद पहला कदम पार करते ही कुल 395 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अफसर बन गये हैं. इसमें 70 विदेश अफसर शामिल हैं. देश को इस बार 325 सैन्य अधिकारी मिले हैं. भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी पासिंग आउट परेड की सलामी ली. बता दें कि परेड सुबह 8 बजे शुरू होनी थी लेकिन देर रात से हो रही बारिश के कारण कार्यक्रम एक घंटे देरी से शुरू हुआ.

2- द प्रेसिडेंशियल ईयर्स-2014 में कांग्रेस की हार के लिए सोनिया और मनमोहन जिम्मेदार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपने निधन से पूर्व अपने संस्मरण में लिखा है कि उनके सर्वोच्च संवैधानिक पद पर चुने जाने के बाद कांग्रेस राजनीतिक दिशा से भटक गयी और कुछ पार्टी सदस्यों का यह मानना था कि अगर 2004 में वह प्रधानमंत्री बनते तो 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए करारी हार वाली नौबत नहीं आती.

3- राज्यमंत्री रेखा आर्य कोरोना पॉजिटिव, हुईं होम आइसोलेट

उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी क्रम में राज्यमंत्री रेखा आर्य भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी है. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद रेखा आर्य होम आइसोलेशन में चली गई हैं.

4- बदरीनाथ में हुई जमकर बर्फबारी, हनुमान चट्टी से आगे का रास्ता बंद

जिले में शीतलहर के बाद से ही ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. बदरीनाथ धाम सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर जमकर हिमपात हो रहा है. बर्फबारी से हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हो गया है.जबकि मैदानी इलाकों में सुबह से ही मौसम खराब होने के बाद बारिश जारी है.

5- दून में नशे के बड़े रैकेट का खुलासा, बिहार के दो तस्कर 20 लाख के गांजा समेत अरेस्ट

उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की कमान संभालते ही नए एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में पहले दिन ही एसटीएफ ने बड़े नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. शनिवार तड़के एसटीएफ ने छापेमारी करते हुए रिस्पना पुल के पास 39 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों से बरामद की गई अवैध गांजे की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है. एसटीएफ ने छापेमारी कर शिव चंदर साहनी और कपिल देव नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दरभंगा बिहार के रहने वाले हैं.

6- देश-विदेश के ट्रैकरों की पसंदीदा पर्यटक स्थलों में सुमार रहस्मयी रूपकुंड में एक बार फिर से देशी-विदेशी यात्रियों की चहल-पहल बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय जनता ने इस ट्रैक रूट के मध्य में स्थित बुग्याल बगुवांवासा एवं पातरनचौनियां में ट्रैकरों के रात्रि विश्राम की अनुमति देने की वन विभाग से मांग की हैं.

7- ऋषिकेश में गर्भ में हो गई शिशु की मौत, सरकारी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

वीरभद्र रोड निवासी युवा कांग्रेस नेता हरि राम ने ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही के कारण उनकी भाभी के गर्भ में ही बच्चे की मौत हो गई.

8- कृषि मंत्री सुबोध उनियाल बोले- पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा पौड़ी

प्रदेश के कृषि मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अब जल्द ही पौड़ी पर्यटन नगरी के रूप में विकसित होगा. यहां पर प्रदेश सरकार की ओर से जो प्रयास किए जा रहे हैं, उससे स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. उन्होंने जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के प्रयासों की सराहना की.

9- कोटद्वार: सिलेट गांव में मिले 39 नए कोरोना मरीज, पूरा गांव सील

पोखडा ब्लॉक के सिलेट गांव में कोरोना काल में रामलीला का आयोजन करना ग्रामीणों को भारी पड़ गया है. स्वास्थ्य की विभाग की जांच में गांव के 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पूरे गांव में करीब 285 लोग रहते हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

10- शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बेटी घायल

बहादराबाद थाना क्षेत्र में उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया. जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी सवार महिला को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई और महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को पास के अस्पताल पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.