सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...
- उत्तराखंड में 1,562 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
उत्तराखंड में संक्रमितों की संख्या 1562 पहुंच गई है. हालांकि, अब तक प्रदेश में 831 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 709 है. वहीं, 15 कोरोना संक्रमित की अब तक मौत हो चुकी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि इनकी मौत अन्य बीमारी से हुई है. - देहरादून के 8 इलाके हुए कंटेनमेंट मुक्त
राजधानी देहरादून के 8 इलाकों को कंटेनमेंट मुक्त घोषित कर दिया गया है. अभी तक जनपद में 28 कंटेनमेंट जोन थे, जो घटकर 20 हो गए हैं. - पीएम मोदी ने बाबा केदार का किया डिजिटल दर्शन, निर्माण कार्यों का जाना हाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की. साथ ही ड्रोन के माध्यम से बाबा केदारनाथ के दर्शन भी किए. - प्रीतम सिंह का त्रिवेंद्र सरकार पर हमला, कहा- कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच विपक्ष सरकार पर हमलावर होता जा रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोरोना से लड़ने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है. - भारत-चीन सीमा विवाद पर हरदा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
भारत-चीन सीमा पर लद्दाख में चीन सेना की घुसपैठ के बाद गतिरोध देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस गतिरोध को लेकर बीते छह जून को सैन्य स्तर की बैठक हुई थी, लेकिन इस विवाद का कोई ठोस समाधान निकलता नहीं दिख रहा है. वही, इस विवाद के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. - फिजूल खर्ची पर उत्तराखंड सरकार सख्त, नए दिशा-निर्देश जारी
कोरोना महामारी के चलते करीब दो महीने तक हुए पूर्ण रूप से लॉकडाउन के चलते कई व्यवसायों पर प्रभाव पड़ा है. इस दौरान कई संसाधनों के ठप होने के चलते राज्य को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा. वहीं, व्यय प्रबंधन एवं प्रशासनिक व्यय में कटौती करने को लेकर वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए उत्तराखंड शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. - नैनीताल आ रहे हैं तो हो जाएं सावधान, क्वारंटाइन हुआ अनिवार्य
नैनीताल जिलाधिकारी सविन बंसल ने कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनपद में अन्य राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों को अनिवार्य रूप से 7 दिन संस्थागत और 14 दिन होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा. - कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के सीमांत जिले से आई राहत भरी खबर
पिथौरागढ़ के लोगों को बड़ी राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग ने ट्रू नेट मशीन की मदद से कोरोना की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी भी पॉजिटिव केस को कन्फर्म करने के लिए सैंपल को हायर लैब भेजना ही होगा. मगर नेगेटिव केस को यहीं डिटेक्ट किया जा सकेगा. जिले में ट्रू नेट मशीन लगने के बाद अब उम्मीद है कि जांच में तेजी आएगी और लोगों को समय रहते इलाज मिल सकेगा. - हल्द्वानी: बीजेपी की वर्चुअल रैली में नेटवर्क की 'बाधा'
मोदी सरकार 2.0 के एक साल की उपलब्धियों को बताने के लिए बीजेपी वर्चुअल रैली कर रही है. लेकिन बीजेपी की रैली में नेटवर्क ने बड़ी बाधा उत्पन्न कर दी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को वर्चुअल रैली के जरिए कुमाऊं की जनता को संबोधित करना था. इसके लिए पूरे कुमाऊं में 4 हजार LED स्क्रीन लगाए गए थे. लेकिन बीजेपी कार्यालय में नेटवर्क की समस्या के चलते कार्यकर्ता स्मृति ईरानी का संबोधन ठीक से सुन नहीं पाए. - DIG की पुलिस अधिकारियों संग बैठक, नियमों के साथ न करें समझौता
देहरादून के थाना पटेलनगर में चीता पेट्रोलिंग में तैनात पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देहरादून पुलिस सतर्क हो गई है. देर रात डीआईजी ने सभी अधिकारियों सहित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों संग बैठक की. बैठक के दौरान डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और छूट के दौरान पुलिसकर्मियों के सतर्क रहना होगा.