सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें....
- उत्तराखंड में 2,344 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 2,344 पहुंच गई है. अब तक 27 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. हालांकि सरकार इनकी मौत की वजह अन्य बीमारियों को बता रही है. - देहरादून: आज से शुरू हुईं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं
हाई स्कूल और इंटर स्कूल की बची हुई बोर्ड परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. ये परीक्षाएं राज्य के 30 परीक्षा केंद्रों पर करवाई जा रही हैं. इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी होगा. - ऋषिकेश: एक ही परिवार के 4 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि
एम्स ऋषिकेश में रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये सभी टिहरी विस्थापित क्षेत्र पशुलोक ऋषिकेश के निवासी हैं. - प्रदेश में 6 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान
प्रदेश के देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, पौड़ी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जानिए प्रदेश के मौसम का हाल. - BJP विधायक देशराज कर्णवाल पर रेलवे की जमीन कब्जाने का आरोप
झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल पर रुड़की के लोगों ने सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन पर रेलवे की जमीन हड़पने का भी आरोप लगाया है. हालांकि देशराज कर्णवाल ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. - सेना के अधिकारियों ने चीन-नेपाल सीमा का किया दौरा
चीन और नेपाल सीमा से सटे पिथौरागढ़ जिले की धारचुला तहसील को इन दिनों हाई-अलर्ट पर रखा गया है. सीमा पर सुरक्षा की तैयारियों को देखने के लिए सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी धारचुला पहुंचे. - उत्तराखंड के मशहूर लोक गायक जीत सिंह नेगी का निधन, CM ने जताया दुख
उत्तराखंड के प्रसिद्ध कवि और लोक गायक जीत सिंह नेगी का निधन हो गया है. उन्होंने 95 साल की आयु में आखिरी सांस ली. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर दुख जताया है. - ठगी के आरोप में IIT के वरिष्ठ सहायक सस्पेंड
आईआईटी रुड़की में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक पर ठगी का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत आईआईटी प्रबंधन ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं आईआईटी प्रबंधन ने जांच पूरी होने तक वरिष्ठ सहायक को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल रुड़की पुलिस कर्मचारियों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. - कूड़े के ढेर पर लोगों ने किया योग, ट्रंचिंग ग्राउंड हटाने की मांग
हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड से कुछ हटकर तस्वीरें सामने आईं हैं. शहर के लोगों ने करीब 90 लाख टन कूड़े के ढेर के बीच मुंह पर मास्क लगाकर योगा किया. इन लोगों ने कूड़े की बदबू के बीच अनोखे अंदाज में योगा कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ट्रंचिंग ग्राउंड को शहर के बाहर शिफ्ट करने की अपील की है. - दामिनी ने 10 पेज के सुसाइड नोट में लिखी दर्द भरी दास्तां, रोंगटे खड़े कर देगी आपबीती
17 जून को किच्छा रोड स्थित गणेश मंदिर के पास 24 वर्षीय नवविवाहिता दामिनी ने दहेज की मांग और गृहक्लेश के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में एक नया मोड़ आया है. पुलिस को घटना स्थल से एक 10 पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें दामिनी ने अपनी दास्तां लिखी है.