ETV Bharat / state

उत्तराखंडः ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी, Yellow Alert जारी - Rain in uttarakhand

सूबे के पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

Yellow Alert जारी
Yellow Alert जारी
author img

By

Published : May 14, 2020, 8:19 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

तापमान

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)बारिश (mm)
देहरादून30.920.60.0
पंतनगर33.219.90.0
मुक्तेश्वर20.811.50.0
नई टिहरी20.620.60.0
पिथौरागढ़25.412.3-

देहरादूनः उत्तराखंड में आज मौसम विभाग ने Yellow Alert जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आज राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

तापमान

स्थानअधिकतम तापमान (°C)न्यूनतम तापमान (°C)बारिश (mm)
देहरादून30.920.60.0
पंतनगर33.219.90.0
मुक्तेश्वर20.811.50.0
नई टिहरी20.620.60.0
पिथौरागढ़25.412.3-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.