देहरादून: प्रदेश में कपकपाती ठंड और बर्फीली हवाओं का सितम जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( बुधवार, 5 जनवरी) उत्तराखंड के जनपदों के अधिकांश स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभाना है.
मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी होने की संभावना है. राज्य में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
पढ़ें: हर्षिल घाटी में बर्फबारी से मनमोहक हुआ नजारा, सीमांत गांवों में बिछी सफेद चादर
बता दें कि, बीते दिन उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल घाटी में बर्फबारी हुई. ऊंचाई में स्थित गांवों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई. ऐसे ग्रामीण घरों में कैद हो गए हैं. जबकि, निचले इलाकों में बारिश से तामपान में भारी गिरावट दर्ज की गई. ऐसे में हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच अलाव ही एक मात्र सहारा बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-