देहरादून/मसूरी: उत्तराखंड में बदलते मौसम के साथ ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, राज्य के कुमाऊं मंडल के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में उथला कोहरा रहने की संभावना है. इसके साथ ही जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
उत्तराखंड में पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. उधर, मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. साथ ही सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है.
पढ़ें: प्रह्लाद जोशी कल से करेंगे चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा, घोषणा पत्र समिति की हुई बैठक
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
मसूरी में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक
पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. मसूरी में देर शाम आसमान में बादल छाए रहे, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है. बढ़ती ठंड ने लोगों को गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेने के लिए मजबूर कर दिया. वहीं स्थानीय लोग और पर्यटक ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में मसूरी में सैलानी जमकर मौसम का आनंद ले रहे हैं.
पढ़ें: कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक कल, 5 चरणों में तय होगा टिकट फॉर्मूला
वहीं सैलानी गर्म कपड़ों की दुकानों पर खरीदारी करते दिखाई दिए. वहीं इसी तरह तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई तो दिसंबर माह तक मसूरी में बर्फ पड़ जाएगी. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
इन जगहों में ये रहेगा तापमान-