देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलता रहता है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसको देखते हुए विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलर्ट जारी किया गया है.
बता दें कि, आज विशेषकर उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद के अनेक स्थानों में गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पढ़ें: बेनतीजा रही ग्रेड-पे उपसमिति की दूसरी बैठक, मंथन में जुटी सरकार
वहीं, बात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के शेष अन्य मैदानी जनपदों की करें तो प्रदेश के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में आज कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश दर्ज की जा सकती है. जबकि, आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा.
विभिन्न जगहों का तापमान-