ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 6 और 7 नवंबर को इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, रहिए अलर्ट - Today weather Report in Uttarakhand

प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने राज्य में अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) होने की संभावना जताई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 8:36 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 4:38 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में ठंड का आगाज (Uttarakhand weather) हो गया है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) होने की संभावना जताई है.

दरअसल, मॉनसून की रवानगी के बाद से ही उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं उच्च हिमालई क्षेत्रों में कुछ जगह पर बर्फबारी का दौर भी देखा गया. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 नवंबर को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की- फुल्की बारिश (Uttarakhand rain) होने की संभावना है तो वहीं प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 6 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिलों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें- उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा

इसी क्रम में 7 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.

फिलहाल उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी: फिलहाल अभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ही बर्फबारी देखने के लिए मिल रही है. बीते दो दिनों से जहां बदरीनाथ, माणा, फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब पर अच्छी खासी बर्फ पड़ रही है. तो वहीं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से हिमालय की वह चोटियां भी अब बर्फ से ढकी दिखाई देने लगी हैं, जिनका लुफ्त उठाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल के क्षेत्रों में पर्यटक आते हैं. मौसम विभाग की मानें तो नवंबर 20 तारीख के बाद पहाड़ के कई क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी देखने के लिए मिल सकती है.

क्या कहता है मौसम विभाग: मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह कहते हैं कि बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए जो पर्यटक उत्तराखंड आते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. चमोली के औली और मुनस्यारी, मसूरी, हर्षिल जैसे पर्यटक स्थलों में दिसंबर महीने में ही बर्फबारी देखने के लिए मिलेगी. इस बार ठंड थोड़ी देर से महसूस होगी लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि जब प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी तो उसकी मात्रा अच्छी रहेगी. ऐसे में अगर आप बर्फबारी में उत्तराखंड घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो दिसंबर महीने की 20 तारीख के बाद उत्तराखंड का प्लॉन बना सकते हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में ठंड का आगाज (Uttarakhand weather) हो गया है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) ने अगले दो दिन प्रदेश के तमाम हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश के साथ बर्फबारी (Uttarakhand Snowfall) होने की संभावना जताई है.

दरअसल, मॉनसून की रवानगी के बाद से ही उत्तराखंड के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना हुआ है तो वहीं उच्च हिमालई क्षेत्रों में कुछ जगह पर बर्फबारी का दौर भी देखा गया. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 नवंबर को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की- फुल्की बारिश (Uttarakhand rain) होने की संभावना है तो वहीं प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है.

मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार 6 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जिलों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें- उत्तराखंड में उठाइए यूरोप जैसा लुत्फ, फरवरी में होंगे औली नेशनल विंटर गेम्स, FIS रेस भी देगी मजा

इसी क्रम में 7 नवंबर को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है. साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है.

फिलहाल उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी: फिलहाल अभी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ही बर्फबारी देखने के लिए मिल रही है. बीते दो दिनों से जहां बदरीनाथ, माणा, फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब पर अच्छी खासी बर्फ पड़ रही है. तो वहीं अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ से हिमालय की वह चोटियां भी अब बर्फ से ढकी दिखाई देने लगी हैं, जिनका लुफ्त उठाने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल के क्षेत्रों में पर्यटक आते हैं. मौसम विभाग की मानें तो नवंबर 20 तारीख के बाद पहाड़ के कई क्षेत्रों में अच्छी खासी बर्फबारी देखने के लिए मिल सकती है.

क्या कहता है मौसम विभाग: मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह कहते हैं कि बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए जो पर्यटक उत्तराखंड आते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. चमोली के औली और मुनस्यारी, मसूरी, हर्षिल जैसे पर्यटक स्थलों में दिसंबर महीने में ही बर्फबारी देखने के लिए मिलेगी. इस बार ठंड थोड़ी देर से महसूस होगी लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही है कि जब प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी तो उसकी मात्रा अच्छी रहेगी. ऐसे में अगर आप बर्फबारी में उत्तराखंड घूमने का आनंद लेना चाहते हैं तो दिसंबर महीने की 20 तारीख के बाद उत्तराखंड का प्लॉन बना सकते हैं.

Last Updated : Nov 5, 2022, 4:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.