देहरादून: राजधानी दून में रोजाना राशन समेत फल और सब्जियों के दाम में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज की बात करें तो देहरादून की निरंजनपुर मंडी में सब्जियों में टमाटर, नींबू, मशरूम और कद्दू के रेट में 10-10 रुपए की गिरावट आई है. जबकि, शिमला मिर्च और फ्रासबीन महंगे हुए हैं. अगर फलों की बात करें तो तरबूज के रेट गिरे हैं. वहीं, राशन के दाम यथावत हैं.
देहरादून की निरंजनपुर मंडी (Dehradun Mandi Price) और फुटकर में आज फलों में अनार और आम के रेट में इजाफा देखा गया है. ऐसे में आम 55 से 60 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहा है. इसके अलावा आज अनार मंडी में 95 से 100 रुपए तो फुटकर में 100 से 180 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. बाकी फलों के दाम में उतार चढ़ाव नहीं देखा गया है. राशन की बात करें आज कल के ही रेट में मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः बिना मिट्टी के साग-सब्जी उगा रहे अल्मोड़ा के दिग्विजय, हाइड्रोपोनिक तकनीक का कमाल
सब्जियों के रेट.
फलों के रेट.
राशन के रेट.