ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज भारी बारिश का अलर्ट, बरतें विशेष सावधानी - उत्तराखंड में मॉनसून

उत्तराखंड में जब से मॉनसून ने दस्तक दी है, तब से लेकर आज तक बारिश का दौर जारी है. आज लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. मौसम विभाग ने आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है.

Rain alert in Uttarakhand
उत्तराखंड में बारिश
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 7:21 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. लिहाजा, चेतावनी के तौर पर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अधिकांश स्थानों में तेज बारिश हो सकती है. खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ सकती है.

बारिश के मद्देनजर आज विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है. ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है.

Rain alert in Uttarakhand
प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे? खोखली होती जा रहीं पहाड़ियां

देहरादून में भारी बारिश का अलर्टः देहरादून की बात करें तो आज आमतौर से बादल छाए रहेंगे. साथ ही बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा. अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज सहस्त्रधारा में 28.0, करनपुर में 23.5 (mm) और आशारोड़ी में 15.0 (mm) बारिश दर्ज की गई. उधर, भारी बारिश के मद्देनजर कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

चमोली में भारी बारिश से हाहाकारः बीती देर शाम हुई बारिश से गोपेश्वर की सड़कों पर नाले बहने लगे. कई स्थानों पर सड़क पर पानी से लबालब हो गए. नालियों का गंदा पानी भी कई दुकानों के अंदर घुस गया. अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लेने बाजार आए लोगों ने बमुश्किल सड़क पार कर आवाजाही की. वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी पागल नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित रहा.

मॉनसून निपटने के लिए ऊर्जा निगम की तैयारीः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कई जगहों पर नुकसान की खबरें हैं. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने आपदा जैसे हालातों के लिए अपनी तैयारियों से जुड़ी जानकारी साझा की है. जिसमें पिटकुल के स्तर पर की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारियां दी गई है. इसमें पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के परिचालन एवं अनुरक्षण गढ़वाल/कुमाऊं क्षेत्र के अंतर्गत की जा रही तैयारियों का विवरण दिया है.

1. इमरजेंसी ब्रेकडाउन को अटेंड करने के लिए टीम बना दी गई है. उपसंस्थानों पर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेगी.
2. प्रत्येक उपसंस्थान पर सुदृढ संवाद प्रणाली उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक अधिकारी को 24 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आकस्मिकता की सूचना अविलंब उच्चाधिकारियों, मुख्यालय और नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं.
3. आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपतियों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफ, अनुमानित लागत, ठीक कराए जाने की समयावधि के संबध में सूचना अविलंब राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र व जिला आपदा परिचालन केंद्र को उपलब्ध करा दी जाएगी.
5. प्रत्येक उपसंस्थान पर ड्रेनेज सिस्टम सुदृढ़ रहेगी.
6. उपसंस्थान पर अत्यधिक पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए बाह्य एजेंसी से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
7. प्रत्येक विद्युत उपसंस्थान पर अग्निशमन विभाग और अग्निशमन अधिकारी के दूरभाष संख्या उपलब्ध रहेंगे.
8. प्रत्येक उपसंस्थान पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों/एनडीआरएफ के नंबर उपलब्ध रहेंगे.
9. लाइनों के सेंसिटिव टॉवर लोकेशन की जांच व सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु व पानी के अत्यधिक बहाव के दौरान नदी किनारे खड़े टॉवरों के बचाव के लिए प्रोक्टेशन वॉल बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
10. लाइनों की निवारक रखरखाव (Preventive Maintenance/Gallery) में आ रहे पेड़ों की कटाई-छटाई की जा रही है.
11. लाइन चार्ट व नदी किनारे टॉवरों के नंबरों की सूची संबंधित उपसंस्थान के नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध रहेगी.
12. आकस्मिकता के लिए अन्य पारेषण यूटिलिटी/पीजीसीआईएल से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. जिससे ईआरएस (ERS) की व्यवस्था उपलब्ध हो सके.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-

1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में बदरा जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो आज प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. लिहाजा, चेतावनी के तौर पर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ सकते हैं. साथ ही भूस्खलन भी संभावना जताई है. ऐसे में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज भी राज्य के अधिकांश स्थानों में तेज बारिश हो सकती है. खासकर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, बागेश्वर, हरिद्वार और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ सकती है.

बारिश के मद्देनजर आज विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. वहीं, संवेदनशील इलाकों में हल्का भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों व राजमार्गों पर अवरोध हो सकता है. ऐसे में आवाजाही करना भी जोखिम भरा हो सकता है.

Rain alert in Uttarakhand
प्रदेश के अन्य शहरों का तापमान.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में इतने लैंडस्लाइड क्यों हो रहे? खोखली होती जा रहीं पहाड़ियां

देहरादून में भारी बारिश का अलर्टः देहरादून की बात करें तो आज आमतौर से बादल छाए रहेंगे. साथ ही बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं, तापमान की बात करें तो आज देहरादून में अधिकतम तापमान 30°C और न्यूनतम तापमान 25°C रहेगा. अगर बारिश की बात करें तो बीती रोज सहस्त्रधारा में 28.0, करनपुर में 23.5 (mm) और आशारोड़ी में 15.0 (mm) बारिश दर्ज की गई. उधर, भारी बारिश के मद्देनजर कई जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है.

चमोली में भारी बारिश से हाहाकारः बीती देर शाम हुई बारिश से गोपेश्वर की सड़कों पर नाले बहने लगे. कई स्थानों पर सड़क पर पानी से लबालब हो गए. नालियों का गंदा पानी भी कई दुकानों के अंदर घुस गया. अपनी रोजमर्रा की जरूरतों का सामान लेने बाजार आए लोगों ने बमुश्किल सड़क पार कर आवाजाही की. वहीं, दूसरी ओर बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग भी पागल नाले में भारी मात्रा में मलबा आने से बाधित रहा.

मॉनसून निपटने के लिए ऊर्जा निगम की तैयारीः उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश से कई जगहों पर नुकसान की खबरें हैं. ऐसे में ऊर्जा विभाग ने आपदा जैसे हालातों के लिए अपनी तैयारियों से जुड़ी जानकारी साझा की है. जिसमें पिटकुल के स्तर पर की गई तैयारियों की बिंदुवार जानकारियां दी गई है. इसमें पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन ऑफ उत्तराखंड लिमिटेड के परिचालन एवं अनुरक्षण गढ़वाल/कुमाऊं क्षेत्र के अंतर्गत की जा रही तैयारियों का विवरण दिया है.

1. इमरजेंसी ब्रेकडाउन को अटेंड करने के लिए टीम बना दी गई है. उपसंस्थानों पर वाहनों की समुचित व्यवस्था रहेगी.
2. प्रत्येक उपसंस्थान पर सुदृढ संवाद प्रणाली उपलब्ध रहेगी. प्रत्येक अधिकारी को 24 घंटे मोबाइल फोन स्विच ऑन रखने के निर्देश दिए गए हैं. किसी भी आकस्मिकता की सूचना अविलंब उच्चाधिकारियों, मुख्यालय और नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देश जारी किए गए हैं.
3. आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपतियों की वीडियोग्राफी, फोटोग्राफ, अनुमानित लागत, ठीक कराए जाने की समयावधि के संबध में सूचना अविलंब राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र व जिला आपदा परिचालन केंद्र को उपलब्ध करा दी जाएगी.
5. प्रत्येक उपसंस्थान पर ड्रेनेज सिस्टम सुदृढ़ रहेगी.
6. उपसंस्थान पर अत्यधिक पानी भराव की स्थिति से निपटने के लिए बाह्य एजेंसी से संपर्क स्थापित किया जा रहा है.
7. प्रत्येक विद्युत उपसंस्थान पर अग्निशमन विभाग और अग्निशमन अधिकारी के दूरभाष संख्या उपलब्ध रहेंगे.
8. प्रत्येक उपसंस्थान पर नोडल अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों/एनडीआरएफ के नंबर उपलब्ध रहेंगे.
9. लाइनों के सेंसिटिव टॉवर लोकेशन की जांच व सुरक्षात्मक उपाय करने हेतु व पानी के अत्यधिक बहाव के दौरान नदी किनारे खड़े टॉवरों के बचाव के लिए प्रोक्टेशन वॉल बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
10. लाइनों की निवारक रखरखाव (Preventive Maintenance/Gallery) में आ रहे पेड़ों की कटाई-छटाई की जा रही है.
11. लाइन चार्ट व नदी किनारे टॉवरों के नंबरों की सूची संबंधित उपसंस्थान के नियंत्रण कक्ष पर उपलब्ध रहेगी.
12. आकस्मिकता के लिए अन्य पारेषण यूटिलिटी/पीजीसीआईएल से संपर्क स्थापित किया जा रहा है. जिससे ईआरएस (ERS) की व्यवस्था उपलब्ध हो सके.

बरसात के दौरान बरतें ये सावधानियां-

1. मौसम पूर्वानुमान पर नजर रखें.
2. बरसात में नदी-नालों से दूर रहें.
3. नदियों और गदेरों में नहाने से परहेज करें.
4. बरसात के दौरान सड़कों पर सावधानीपूर्वक आवाजाही करें.
5. तेज बारिश या कोहरे में वाहनों की लाइटें ऑन रखें.
6. संवेदनशील पहाड़ी ढलानों पर जाने से बचें.
7. जलभराव की स्थिति में तालाब और पोखरों आदि से दूर रहें.
8. मॉनसून के दौरान भूस्खलन क्षेत्र से दूर रहें.
9. बिजली चमकने के दौरान पेड़ों से दूर रहें.
10. नदी का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.
11. यदि आपके घर गदेरे या नदी के पास हैं तो विशेष सतर्कता बरतें.
12. आपातकालीन नंबर को हमेशा अपने पास रखें.
13. अपने घर पर एक आपातकालीन किट तैयार रखें.
14. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.