देहरादून: उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है, जिससे तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आगामी चार से पांच दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है. तापमान बढ़ने से जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं. ऐसे में मौसम विभाग ने ग्लेशियर तेजी से पिघलने की आशंका जताई है.
लगातार बढ़ रहे तापमान को लेकर उत्तराखंड मौसम विभाग ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है, क्योंकि प्रदेश के मैदानी जनपदों में दिन के समय लू का भी खतरा बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लगातार पारा चढ़ने की मुख्य वजह अरब सागर से उठने वाले पश्चिमी विक्षोभ की धीमी सक्रियता है. इस कारण प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार कम हैं. उधर, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिलों के लिए 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लू चलने की चेतावनी जारी की है.
पढ़ें- चारधाम यात्रा: 15 दिन के रोटेशन में लगाई जाएगी डॉक्टरों की ड्यूटी, धामों में तैयार किये गए अस्पताल
विकराल हो सकती है जंगल की आग: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो लगातार तापमान बढ़ने के कारण भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है. इसके अलावा अन्य मैदानी इलाकों में तापमान सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है. पारे में उछाल के कारण जंगलों में आग की घटनाएं बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अधिकतम तापमान 39°C और न्यूनतम तापमान 18°C से आसपास रहेंगे.
प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान-