देहरादून: उत्तराखंड में तापमान सामान्य से करीब 6 से 7 डिग्री अधिक चल रहा है. लगातार बढ़ रही तपिश से लोग बेहाल हो रहे हैं. उत्तराखंड में एक माह से अधिक समय से बारिश नहीं हुई है, जिससे मौसम शुष्क बना हुआ है. तापमान बढ़ने के कारण प्रदेश के मैदानी जनपदों में दोपहर के समय भीषण गर्मी महसूस की जा रही है. उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन तक प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है. हालांकि, प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी सुबह और शाम को तापमान कम होने से लोगों को गर्मी से राहत है. लेकिन मैदानी जनपदों में लोगों को दिन में घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, आज प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C और 17°C रहने के आसार है.
पढ़ें- लखवाड़-व्यासी बांध परियोजना: डूब जाएगी पूरी सभ्यता! 48 घंटे में लोहारी गांव खाली करने के निर्देश
प्रदेश में तापमान: उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो आज राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान 36.8°C और न्यूनतम तापमान 17.4°C रहने के आसार हैं. पंतनगर में अधिकतम तापमान 36.9°C और न्यूनतम तापमान 12.4°C रहेगा. इसके साथ ही नई टिहरी में आज अधिकतम तापमान 26.6°C और 14.2°C रहने के आसार हैं.