देहरादून: उत्तराखंड में गर्मी की तपिश बढ़ने लगी है, जिससे लगातार तापमान में इजाफा होने लगा है. दिन में लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. हालांकि दिन में हल्की गर्मी हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है.
देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के मैदानी और पर्वतीय जिलों में तापमान में फिलहाल कोई कमी आने की संभावना नहीं है. प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग की ओर से कोई भी चेतावनी जारी नहीं की गई है. प्रदेश में मौसम मुख्यतः साफ रहेगा. उत्तराखंड में आज अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 17°C के करीब रहेगा.
पढ़ें-अल्मोड़ा के रवि ने तैयार की आग बुझाने वाली अनोखी मशीन, वनों को बचाने में आएगी काम
मौसम विभाग की मानें तो राजधानी देहरादून में आज अधिकतम तापमान 36.6°C और न्यूनतम तापमान 17.2°C रहने के आसार हैं, जबकि पंतनगर में अधिकतम तापमान 34.4°C और न्यूनतम तापमान 12.6°C रहेगा. वहीं, नई टिहरी में आज अधिकतम तापमान 26.4°C और न्यूनतम तापमान 14.0°C रहने के आसार हैं.
प्रदेश के अन्य जिलों में तापमान-