देहरादून: उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में जहां तापमान बढ़ने से गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है. तो वहीं, मैदानी क्षेत्रों में अभी भी सुबह-शाम गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है. उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वनुमान के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 31 मार्च तक तापमान में उछाल के आसार हैं, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में बर्फ पिघलने और हिमस्खलन की आशंका जताई जा रही है. तापमान बढ़ने से जंगलों आग की घटनाओं में भी बढ़ोतरी हो सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
गर्मी बढ़ने के साथ ही उत्तराखंड में विभिन्न जनपदों में पेजयल आपूर्ति की समस्याएं भी आने लगी हैं लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. क्योंकि लगातार गर्मी बढ़ने से पानी की खपत भी बढ़ने लगी है. लोग आए दिन पेयजल किल्लत से जूझ रहे हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले तीन सप्ताह से मैदानी क्षेत्रों में पारा सामान्य से पांच-छह, जबकि पहाड़ी इलाकों में दो से चार डिग्री सेल्सियस ज्यादा बना हुआ है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, विधानसभा सत्र के लिए बनाई गई रणनीति
प्रदेश में तापमान: देहरादून में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और सबसे न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसके अलावा देहरादून में आज अधिकतम तापमान 34.6°C और न्यूनतम तापमान 15.8°C रहने के आसार हैं. इसके अलावा आज नई टिहरी में अधितम तापमान 27°C और न्यूनतम तापमान 12°C रहने के आसार है, जबकि मसूरी में अधिकतम तापमान 25°C और न्यूनतम तापमान 11°C रहने के आसार हैं.