देहरादून: राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव हुआ है. देहरादून में आज पेट्रोल के दाम में ₹1.02 पैसे कम हुए हैं. जिसके बाद पेट्रोल ₹103.75 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं, डीजल के दाम में 76 पैसे की कमी आई है. जिसके बाद डीजल ₹97.39 प्रति लीटर बिक रहा है. देहरादून में बीते दिन पेट्रोल और डीजल के दाम ₹104.77 प्रति लीटर और ₹98.15 प्रति लीटर था.
गौर हो कि आज हरिद्वार, हल्द्वानी और रुद्रपुर में पेट्रोल-डीजल के दाम यथावत हैं. वहीं, हरिद्वार में आज भी पेट्रोल ₹102.80 प्रति लीटर, जबकि डीजल ₹ 96.49 प्रति लीटर बिक रहा है. हल्द्वानी में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां पेट्रोल ₹102.92 प्रति लीटर और डीजल ₹96.62 प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल ₹103.13 प्रति लीटर, जबकि डीजल ₹96.82 प्रति लीटर में बिक रहा है.
पढ़ें-तपती गर्मी से मिल सकती है कुछ राहत, बरस सकते हैं बदरा
अन्य शहरों में ये हैं रेट-