ETV Bharat / state

केदारनाथ-बदरीनाथ धाम जाने वाले वाहनों के लिए समय निर्धारित, देखें शेड्यूल

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले वाहनों का समय अवधि निर्धारित किया है.

kedarnath-badrinath-dham
केदारनाथ-बदरीनाथ
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 9:18 PM IST

देहरादून: प्रदेश में 18 सितंबर से चारधाम यात्रा का विधिवत आगाज हो चुका है. वहीं, प्रदेश से अब तक मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले छोटी वाहनों के लिए समय अवधि निर्धारित कर दिया है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के निर्देशानुसार ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 107) तोता घाटी से होते हुए छोटे-बड़े वाहन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक की संचालित हो सकेंगे. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 58) पर भी तोता घाटी से होते हुए छोटे वाहन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे. बता दें कि चमोली जनपद में एक राज्य मार्ग और 13 ग्रामीण मोटर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: 69 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 6059 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वहीं, बीते सोमवार (20 सितंबर) को 1,834 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम का रुख किया. जबकि बदरीनाथ धाम का रुख करने वाले यात्रियों की संख्या 610 रही. इसके अलावा गंगोत्री धाम का 279 और यमुनोत्री धाम का जाने वाले यात्रियों की संख्या 95 रही.

देहरादून: प्रदेश में 18 सितंबर से चारधाम यात्रा का विधिवत आगाज हो चुका है. वहीं, प्रदेश से अब तक मॉनसून की विदाई नहीं हुई है. मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. ऐसे में राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले छोटी वाहनों के लिए समय अवधि निर्धारित कर दिया है.

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के निर्देशानुसार ऋषिकेश-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 107) तोता घाटी से होते हुए छोटे-बड़े वाहन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक की संचालित हो सकेंगे. वहीं ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 58) पर भी तोता घाटी से होते हुए छोटे वाहन सुबह 8 से शाम 5 बजे तक ही संचालित किए जाएंगे. बता दें कि चमोली जनपद में एक राज्य मार्ग और 13 ग्रामीण मोटर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध है. जिन्हें खोलने की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा: 69 हजार से ज्यादा लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 6059 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

वहीं, बीते सोमवार (20 सितंबर) को 1,834 तीर्थयात्रियों ने केदारनाथ धाम का रुख किया. जबकि बदरीनाथ धाम का रुख करने वाले यात्रियों की संख्या 610 रही. इसके अलावा गंगोत्री धाम का 279 और यमुनोत्री धाम का जाने वाले यात्रियों की संख्या 95 रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.