विकासनगर: देहरादून जिले के विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 20 लाख रुपए से ज्यादा की स्मैक बरामद हुई है. तीनों बरेली से स्मैक की सप्लाई विकासनगर में किया करते थे. इसके अलावा विकासनगर पुलिस ने 720 ग्राम चरस से साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
बरेली से हो रही है स्मैक की सप्लाई
जानकारी के मुताबिक पुलिस को काफी दिनों से विकासनगर में स्मैक की सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर पुलिस ने शहर में अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय किया है. मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना पर मिली थी कि कार सवार तीन तस्कर विकासनगर में स्मैक की खरीद-फरोख्त करने आए हुए हैं.
तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. पुलिस ने मुखबिर की जानकारी पर मारुति कार सवार तीन लोगों को पकड़ा. इनके पास से तलाशी में 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी. पकड़ी गई स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है.
पढ़ें- ड्रग्स माफिया के गढ़ में उत्तराखंड STF की छापेमारी, कई मोबाइल खोलेंगे रिजवान का राज
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के नाम मोहनीश, वकील अहमद और मोहम्मद अनीस निवासी बीजामऊ थाना हाफिजगंज जिला बरेली है. मोहनीश स्मैक तस्कर गिरोह का सरगना है. ये तीनों यूपी के बरेली से बड़ी मात्रा में उत्तराखंड के अलग-अलग इलाकों में स्मैक की सप्लाई किया करते थे.
अवैश नशे का गढ़ बना बरेली का फतेहगंज
बता दें कि यूपी के बरेली से उत्तराखंड में बड़ी मात्रा में स्मैक की सप्लाई की जा रही है. हाल ही में उत्तराखंड एसटीएफ और एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने बरेली के फतेहगंज में जाकर नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. बरेली में अवैध नशे का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है. बरेली से बड़ी मात्रा में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में अवैध नशा सप्लाई किया जाता है.
इसी साल बीती नौ मार्च को उत्तराखंड एसटीएफ ने हरिद्वार जिले में बरेली के ड्रग माफिया रिजवान के नेटवर्क से जुड़े दो सदस्यों सूरज कुमार और सोनू सैनी को 575 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था.
चरस तस्कर गिरफ्तार
विकास नगर पुलिस ने 720 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई चरस की कीमत 72 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी को डाकपत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम गुरुदेव निवासी उत्तरकाशी है.