डोईवाला: मिस्सर वाला में रहने वाले एक ही परिवार के एक महीने में तीन सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई. पूर्व सीएम और डोईवाला विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत, सभासद मनीष धीमान समेत जनप्रतिनिधियों ने इस घटना पर शोक जताया है. डोईवाला के मिस्सर वाला में रहने वाली हेड कॉन्स्टेबल पद से रिटायर प्रेम लता यादव का बेटा भी आज कोरोना की जंग हार गया. इससे पहले प्रेमलता यादव की बेटी बबिता यादव जो दिल्ली में रहती थीं, उनकी कोरोना से मौत हो गई थी. जब मां अपनी बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने दिल्ली गई तो मां भी कोरोना संक्रमित गईं. जिसके बाद 11 मई को प्रेमलता यादव ने भी दम तोड़ दिया था.
पढ़ें- 12 जून को ही होगी IMA की पासिंग आउट परेड, कैडेट्स के परिजन नहीं हो सकेंगे शामिल
परिवार में मां-बहन की मौत के बाद दीपक यादव भी कोरोना संक्रमित हो गया था. जिसकी आज एक निजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर से डोईवाला में शोक की लहर है. नगर पालिका सभासद मनीष धीमान ने बताया कि मिस्सर वाला में रहने वाले एक ही परिवार के एक महीने के अंदर तीन लोगों की मौत कोरोना से हुई है.