देहरादून/ऋषिकेश: थाना रायपुर पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 3 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. साल 2023 में अभी तक पुलिस ने 16 लोगों को सट्टा के कारोबार में गिरफ्तार किया है. जिनसे 61,240 रुपए बरामद किया है. साथ ही अलग-अलग बैंकों में 7 लाख 65 हजार रुपए फ्रिज कराए हैं. उधर, ऋषिकेश में लापता दो युवकों का शव बरामद भी बरामद हुआ है.
दरअसल, थाना रायपुर क्षेत्र में सट्टा खिलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के लिए लिए पुलिस की 3 टीमें गठित की गई थी. गठित पुलिस टीम ने अंबेडकर कॉलोनी में ऐसे तीन लोगों को चिन्हित किया, जो अलग-अलग घरों में सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे. पुलिस टीम ने एक ही समय पर तीनों लोगों के घर में दबिश दी. जहां से पुलिस ने मिथुन, आकाश और मोहम्मद फैजान को गिरफ्तार किया. तीनों के कब्जे से सट्टे के 13,800 रुपए भी बरामद किए.
ये भी पढ़ेंः ड्रग्स पार्सल के नाम पर पहले महिला को डराया, फिर मुंबई पुलिस की DSP बन ठगे 2 लाख रुपए
चीला पावर हाउस के जलाशय से दो शव बरामदः एसडीआरएफ की टीम ने बैराज और चीला पावर हाउस के जलाशय से दो शव बरामद किए हैं. दोनों शवों की शिनाख्त हो गई है. फिलहाल, शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. दोनों युवक कुछ दिन पहले नहाने के दौरान गंगा में बह गए थे. शव की पहचान देव नारायण यादव निवासी दिल्ली के रूप में हुई. देव नारायण यादव 16 जून को मुनिकी रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत तपोवन के सच्चा धाम घाट पर अपने साथियों के साथ नहाने के दौरान गंगा में बह गया था.
वहीं, दूसरी ओर चीला पावर हाउस में भी एक शव दिखाई देने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एसडीआरएफ के जवानों ने चीला पावर हाउस के जलाशय से शव को बाहर निकाला. जानकारी जुटाने पर मृतक की पहचान अनिल कुमार निवासी पटेल नगर दिल्ली के रूप में हुई. पुलिस की मानें तो अनिल कुमार 11 जून को कुंनाव पुलिया के पास नहाने के दौरान चीला शक्ति नहर में बह गया था.