देहरादून: बंद घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर आरोपियों को थाना रायपुर पुलिस ने करीब पांच लाख के आभूषण के साथ महाराणा प्रताप स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक जनवरी को रायपुर के एक बंद घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी में जुट गई है. एसपी सिटी ने बताया की तीन आरोपी में से एक आरोपी अमेजन में नौकरी करता है.
बता दें 4 जनवरी को हरीशचन्द्र नेहरुग्राम रायपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी की एक जनवरी को शाम को पीड़ित का पुत्र नवनीत कुमार एवं पुत्रवधु चेताली पत्नी नवनीत कुमार डोईवाला गुरुद्वारा गये हुये थे. जिसके बाद दोनों शाम 7:30 बजे के आस-पास घर लौटे. घर आने के बाद कमरे की आलमारी देखी तो उसका लॉकर खुला हुआ था. उसमें रखे करीब पांच लाख के जेवरात की पोटली गायब थी. पीड़ित द्वारा द्वारा अपने किरायेदार राहुल, कमल, अरविन्द एवं पड़ोस में रहने वाले शुभम नाम द्वारा मिली-भगत कर घटना को अंजाम देने का संदेह जाहिर किया गया. जिसके आधार पर थाना रायपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना क संबध में जांच शुरू की गई.
पढ़ें- PM मोदी ने गढ़वाली में क्यों की भाषण की शुरुआत, त्रिवेंद्र ने खोला राज
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया. गठित टीमों का नेतृत्व करते हुये पीड़ित द्वारा संदेह जाहिर हुए घटना के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद युवकों को वापस भेजा गया. उसके बाद पीड़ित के घर के आस-पास गली, रास्तों, दुकानों आदि में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक जनवरी को घटना के समय एक स्प्लेंडर बाइक पर तीन संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए दिखायी दिये. जिनका घटनास्थल पर आने जाने का रुट ट्रैक किया गया.
सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर आज सुबह पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान महाराणा प्रताप स्टेडियम के पीछे से जाने वाले रास्ते पर क्रिकेट स्टेडियम के पास से तीन लड़कों आदित्यपाल, बादल और हितेंद्र को रायपुर खादर जंगल की तरफ चोरी के माल जेवरात आदि सहित गिरफ्तार किया.
पढ़ें- उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की तीनों आरोपी नशे के आदी हैं. नशे का शौक पूरा करने के लिये चोरी करते हैं. पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी में जुट गई है. एसपी सिटी ने बताया की तीन आरोपी में से एक आरोपी अमेजन में नौकरी करता है.