देहरादून: राजधानी देहरादून के पटेल नगर थाना क्षेत्र में हेली सेवा के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गुरु रोड टैक्सी व्यवसाई मुकुल कोरी ने हेली सेवा के नाम पर हजारों की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित मुकुल कोरी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुरु रोड टैक्सी व्यवसाई मुकुल कोरी ने पटेल नगर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 5 मई को कोलकाता से उनके पास उनके ग्राहक का फोन आया. ग्राहक ने कहा कि उसे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ जाना है और छह लोगों की टिकट बुक कराने के लिए कहा. मुकुल कोरी ने बताया कि ग्राहक ने किसी मनोज रावत से संपर्क किया और मनोज रावत ने 6 लोगों के फाटा से केदारनाथ तक ₹8 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से रुपए देने को कहा.
पढ़ें- NGO के लिए विदेशी फंडिंग का लालच देकर हल्द्वानी की महिला से लाखों की ठगी, FIR दर्ज
इसके बाद मनोज रावत ने 48,320 लेकर छह टिकट बुक कर दिये. मनोज रावत ने किसी यासीन नाम के व्यक्ति से 20 मई के ऑनलाइन टिकट बुककर व्हाट्सएप पर दे दिए. 18 मई को मनोज ने बताया की यासीन ने फर्जी टिकट करवा कर धोखाधड़ी की है और टिकटों पर क्यूआर कोड भी नहीं है, जिस नंबर पर ऑनलाइन टिकट बुक किए गए वह नंबर अब स्विच ऑफ जा रहा है. थाना पटेल नगर प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया और मामले की जांच की जा रही है.