डोईवालाः लाख दावों के बाद भी पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पा रही है. बीती रात चोरों ने रेलवे रोड स्थित कॉस्मेटिक की एक दुकान पर धावा बोलकर नकदी समेत हजारों के माल पर हाथ साफ किया. सूचना मिलने के बाद दुकान स्वामी ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई. वहीं, पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित एक कॉस्मेटिक की दुकान में बीती रात चोरों ने पीछे से दीवार तोड़कर नगदी और समान में हाथ साफ किया. दुकान स्वामी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वे रात को दुकान बंद करके घर चले गए थे. सुबह जब दुकान में पहुंचे तो सारा सामान बिखरा हुआ था. साथ ही बताया कि दुकान के पीछे की दीवारों की ईटों को हटाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि दुकान में चांदी और पीतल की मूर्ति के अलावा कॉस्मेटिक का सामान चोरी हुआ है.
वहीं, कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दो चोर की तस्वीरें दिखाई दे रही है. चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बता दें कि चोरी डोईवाला चौक से चंद कदमों की दूरी पर हुई है. इस चौक पर पुलिस की ड्यूटी रहती है. बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी चोर इसी दुकान में चोरी कर चुके हैं.