देहरादून: जिले में जारी लॉकडाउन में थाना राजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान आज सुबह चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से लाखों का सामान बरामद हुआ है. पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को सहस्रधारा हेलीपैड के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान डीआईजी द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में बेवजह घरों से बाहर घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था. जिस पर पुलिस द्वारा चेकिंग करते हुए किरसाली चौक से हेलीपैड की तरफ जा रहे थे. तभी हेलीपैड मोड़ के पास एक पिकअप गाड़ी आती दिखाई दी. जिसको रोकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी तेजी से भगा दिया.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते बदरीनाथ धाम को किया गया सैनेटाइज
वहीं शक होने पर गाड़ी का पीछा कर सहस्रधारा हेलीपैड के पास पकड़ लिया. गाड़ी में चार युवक बैठे थे. पिकअप गाड़ी के पीछे बॉडी में लाखों का सामान फ्रिज, पंखे आदि भरे थे. इनके इस प्रकार आने जाने और फ्रिज, पंखे भरे होने के बाद पुलिस ने कालू, रोहित, दीपक और दीपक से कड़ाई से पूछताछ की.
जिसपर उन्होंने बताया कि कल दिन में ऑर्चिड पार्क में एक बंद घर में घुसकर फ्रिज, पंखे चोरी किये थे. जिनको वहीं पास की झाड़ियों में छुपा दिया था. आज पिकअप गाड़ी का इंतजाम करके समान को लेकर बेचने जा रहे थे. पुलिस द्वारा जानकारी करने पर ऑर्चिड पार्क में ध्रुब सकलानी निवासी तरला नागल राजपुर का एक मकान एकांत में बना है, जो बंद रहता है. उसमें फ्रिज और छ पंखे चोरी हुए हैं.
थाना राजपुर प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि चारो चोर स्मैक नशे के आदि हैं. चारों में से कालू और रोहित पहले थाना रायपुर में चोरी के मामले में जेल भी गए हैं.