ऋषिकेश: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में टेली नर्सिंग सेवा शुरू कर दी गई है. कोरोना को देखते हुए संस्थान द्वारा टेलीमेडिसिन सेवा के अंतर्गत टेली नर्सिंग सेवा संचालित हो रही है. होम आइसोलेशन वाले और सामान्य मरीज इसका लाभ लेने लगे हैं.
टेली नर्सिंग सुविधा से होम आइसोलेशन वाले कोरोना संक्रमित और सामान्य मरीज अपनी बीमारी से संबंधित परामर्श घर बैठे ही ले सकते हैं. कम्युनिटी एंड फेमिली मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. वर्तिका सक्सेना ने बताया कि टेलीमेडिसिन सेवा विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जो लोग कोरोना पॉजिटिव हैं.
पढ़ें- IDPL के कोविड केयर हास्पिटल में अब ब्लैक फंगस के मरीजों का भी होगा इलाज
एम्स की टेलीमेडिसिन सेवा के नोडल ऑफिसर डा. योगेश बहुरूपी ने बताया कि कोरोना काल में मरीजों की सुविधा के लिए संस्थान द्वारा संचालित की जा रही टेलीमेडिसिन सेवा वर्चुअल ओपीडी के तहत ही टेली नर्सिंग सेवा शुरू की गई है. जो कि प्रत्येक सप्ताह सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक संचालित की जा रही है.
वर्चुअल ओपीडी के माध्यम से जो मरीज एम्स ऋषिकेश में पहले से अपना उपचार करा रहे हैं, वे फोन कॉल के माध्यम से अपने कंसलटेंट से बात कर सकते हैं. ताकि उनकी बीमारी को लेकर जो भी समस्या है उसका समाधान किया जा सके.
पढ़ें- कोविड के बाद सांस की तकलीफ को न करें नजरअंदाज, AIIMS ने जारी की सलाह
टोल फ्री नंबर जारी
टेली नर्सिंग टीम में शामिल नर्सिंग ट्यूटर विश्वास एएस प्रिया शर्मा और हेमलता ने बताया कि कोरोना मरीजों के मानसिक संतुलन पर भी कोरोना संक्रमित होने के बाद दुष्प्रभाव पड़ता है. लिहाजा टेली नर्सिंग सेवा के माध्यम से होम आइसोलेशन पोस्ट कोविड मरीजों को इससे संबंधित सहायता दूरभाष नंबर 74549 89545 पर उपलब्ध कराई जा रही है.