ऋषिकेश: मुनी की रेती थाना क्षेत्र (Muni Ki Reti Police Station Area) अंतर्गत होटल रिसॉर्ट या जंगल कैंप में यदि आप नए साल का जश्न मनाना चाहते हैं तो जरा जश्न मनाने के नियमों पर गौर कर लीजिए. नियमों को तोड़ना आपको भारी पड़ सकता है. पुलिस नियम तोड़ने वालों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का काम करेगी. इस बाबत जनपद टिहरी के पुलिस कप्तान नवनीत भुल्लर ने चेतावनी जारी कर दी है.
एसएसपी नवनीत भुल्लर के मुताबिक नए साल को लेकर मुनी की रेती थाना क्षेत्र अंतर्गत कई जंगल कैंप रिसॉर्ट और अन्य पर्यटक स्थलों पर 31 दिसंबर नाइट के आयोजन की तैयारियां हो रही है. जिसमें देश-विदेश के पर्यटक जश्न मनाने के लिए पहुंचेंगे. पुलिस ने पर्यटकों और आयोजकों के लिए कुछ नियम बना दिए हैं.
पढे़ं- उधमसिंह नगर और नैनीताल के स्पा सेंटरों पर छापेमारी, 28 पर लगा जुर्माना, 2 सीज
सबसे पहले आयोजकों को अपने कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराना जरूरी किया गया है. आने वाले पर्यटकों का डाटा रजिस्टर में मेंटेन और आईडी लेना अनिवार्य होगा. पर्यटकों के शराब और नशा करने पर पाबंदी रहेगी. पर्यटकों को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग में खड़े करने होंगे. विदेशियों के ठहरने की सूचना फॉर्म सी के साथ पुलिस को देनी जरूरी होगी. इन नियमों के उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया नए साल के जश्न को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जल्दी ही होटल रिसॉर्ट और जंगल कैंप के संचालकों के साथ मुनी की रेती थाने में बैठक की गई. जिसमें नियमों के बारे में जानकारी दी गई.