ETV Bharat / state

मसूरी में आज से शुरू होगा 'वैली ऑफ वर्ड्स' कार्यक्रम, अवधेशानंद गिरि महाराज करेंगे शिरकत - मसूरी हिंदी न्यूज

मसूरी में आज से वैली ऑफ वर्ड्स कार्यक्रम शुरू हो रहा है. स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज भारी सुरक्षा के बीच मसूरी के सवाय होटल पहुंचे. अवधेशानंद गिरि आज से सवाय होटल में होने वाले तीन दिवसीय वैली ऑफ वर्ड्स कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

Swami Avadheshanand Giri Maharaj
स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 10:21 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:36 AM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज से वैली ऑफ वर्ड्स कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसमें 65 सेशन होंगे. कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अभी तक 35 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य एवं कला उत्सव के अध्यक्ष संजीव चोपड़ा ने बताया कि उत्सव में देश-विदेश के एक लाख से अधिक साहित्य व कला प्रेमी लोगों को जोड़ा जाएगा.

भारी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंचे अवधेशानंद गिरि महाराज.

जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में भाग लेने मसूरी के सवाय होटल पहुंचे. इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने स्वामी अवधेशानंद गिरि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

बता दें, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज बदरीनाथ से विशेष विमान से मसूरी धनौल्टी रोड कपलानी हैलीपैड पहुंचे. जहां से भारी सुरक्षा के बीच वह सड़क मार्ग से मसूरी सवाय होटल पहुंचे. अवधेशानंद गिरि आज से सवाय होटल में होने वाले तीन दिवसीय वैली ऑफ वर्ड्स के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पढ़ें- 'पिनप्वाइंट स्ट्राइक' की खबर अफवाह, सेना का बयान- आज गोली ही नहीं चली

इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने अवधेशानंद महाराज को मसूरी में महासमागम करने का आग्रह किया. इसके साथ ही 29 नवंबर से हरिद्वार में आयोजित होने वाले समागम के लिये आमंत्रित किया, जिस पर महाराज ने सहमति दी.

पहला दिन 20 नवंबर- देहरादून पर संवाद

वैली ऑफ वर्ड्स के पहले सत्र में देहरादून पर संवाद होगा. देहरादून सिटी- इट्स हिस्टोरिक इंपॉर्टेंस विषय पर अजय शर्मा, डॉ. समीर सिन्हा के साथ वार्तालाप करेंगे. सत्र की अध्यक्षता लोकेश ओहरी करेंगे.

इसके साथ ही पहले दिन- द इंडिया-नेपाल बाउंड्री क्वेश्चन, प्राचीन मूल्य आधुनिक जीवन, काव्य स्वर, द मोरल एंड द इमोरल एसिस्टेंसलिज्म इन ट्रांसलेशन, मैपिंग द इंडियन स्टेट्स, पोइट्री कैफे, द वैरियंट डोगरास, द नॉर्दन बाउंड्री, द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर- ग्रेट गेम टू, पब्लिशिंग प्रेजेंट टेंस और टाइम एंड एटरनिटी पर सत्र होंगे. इनके साथ ही वजाहत हबीबुल्लाह की माई ईयर्स विद राजीव, राज कंवर की डेट लाइन देहरादून, आलोक लाल की बाराबंकी नार्कोस और मुकुल कुमार की कथेरसिस किताब का विमोचन होगा.

दूसरा दिन 21 नवंबर- कोविड-19 पर सत्र

दूसरे दिन वैली ऑफ वर्ड्स में कोविड-19 पर चर्चा होगी. दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत सुहेल सईद खान के सितार कंसर्ट के साथ होगी. इसके बाद टेक्स्ट एंड कॉन्टेक्स्ट पर प्लेनरी सेशन होगा. इसका मुख्य आकर्षण केरल के गवर्नर डॉ. आरिफ मोहम्मद खान होंगे.

दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर जवाहर नवोदय विद्यालयों और संस्कृत के छात्रों की डिबेट भी होगी. कोविड-19 इंपैक्ट ऑन इकोनॉमिक्स ऑफ स्टेट, रिवर्स माइग्रेशन एंड नीड ऑफ माइक्रो फाइनेंस, कोविड-19- इम्पैक्ट ऑन पब्लिक हेल्थ एंड सोसाइटी इश्यूज के सत्र पूरी तरह से महामारी और उसके प्रभावों पर आधारित होंगे.

सोशल मीडिया, देश-विदेश में हिंदी, यात्रा साहित्य, स्त्री- संघर्ष, सीमा और सृजन, दास्तान ए हिंद, दास्तान ए औरत जैसे हिंदी के सत्र भी होंगे. दूसरे दिन सोशल मीडिया सत्र में डॉ. बालेंदु दाधीच, विजय कुमार मल्होत्रा, शोभा अक्षर, सुधा ओम ढींगरा शामिल होंगे. मुशायरा, गलियों के शहजादे, वेस्ट टू वेल्थ, ऑथर एंड ट्रांसलेटर, फ्रेंच ट्रांसलेशन वर्कशॉप, राजास, नवाब्स एंड फिरंगीस-फ्रेंच इन इंडिया, प्रिंस, पैट्रन एंड पैट्रीअर्च, कैन इंडिया बी सेल्फ रिलायंट इन डिफेंस, कैचिंग दैम यंग- मिलिट्री हिस्ट्री इन स्कूल्स, बॉडी, फैमिली, मेमोरी, कल्चरल नेशनलिज्म इन बंगाल दास्तान समेत कई सत्र आयोजित होंगे.

65 सेशन से 1 लाख लोगों को जोड़ने की कोशिश

वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य एवं कला उत्सव में 65 से ज्यादा सेशन आयोजित होंगे. कोशिश है कि इसमें देश-विदेश के एक लाख से ज्यादा साहित्य एवं कला प्रेमियों को जोड़ा जाए. अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं. देशभर से 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थान इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में आज से वैली ऑफ वर्ड्स कार्यक्रम शुरू हो रहा है. इसमें 65 सेशन होंगे. कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अभी तक 35 हजार से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है. वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य एवं कला उत्सव के अध्यक्ष संजीव चोपड़ा ने बताया कि उत्सव में देश-विदेश के एक लाख से अधिक साहित्य व कला प्रेमी लोगों को जोड़ा जाएगा.

भारी सुरक्षा के बीच मसूरी पहुंचे अवधेशानंद गिरि महाराज.

जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज गुरुवार को भारी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम में भाग लेने मसूरी के सवाय होटल पहुंचे. इस दौरान मसूरी विधायक गणेश जोशी और भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने स्वामी अवधेशानंद गिरि का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

बता दें, स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज बदरीनाथ से विशेष विमान से मसूरी धनौल्टी रोड कपलानी हैलीपैड पहुंचे. जहां से भारी सुरक्षा के बीच वह सड़क मार्ग से मसूरी सवाय होटल पहुंचे. अवधेशानंद गिरि आज से सवाय होटल में होने वाले तीन दिवसीय वैली ऑफ वर्ड्स के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पढ़ें- 'पिनप्वाइंट स्ट्राइक' की खबर अफवाह, सेना का बयान- आज गोली ही नहीं चली

इस मौके पर विधायक गणेश जोशी ने अवधेशानंद महाराज को मसूरी में महासमागम करने का आग्रह किया. इसके साथ ही 29 नवंबर से हरिद्वार में आयोजित होने वाले समागम के लिये आमंत्रित किया, जिस पर महाराज ने सहमति दी.

पहला दिन 20 नवंबर- देहरादून पर संवाद

वैली ऑफ वर्ड्स के पहले सत्र में देहरादून पर संवाद होगा. देहरादून सिटी- इट्स हिस्टोरिक इंपॉर्टेंस विषय पर अजय शर्मा, डॉ. समीर सिन्हा के साथ वार्तालाप करेंगे. सत्र की अध्यक्षता लोकेश ओहरी करेंगे.

इसके साथ ही पहले दिन- द इंडिया-नेपाल बाउंड्री क्वेश्चन, प्राचीन मूल्य आधुनिक जीवन, काव्य स्वर, द मोरल एंड द इमोरल एसिस्टेंसलिज्म इन ट्रांसलेशन, मैपिंग द इंडियन स्टेट्स, पोइट्री कैफे, द वैरियंट डोगरास, द नॉर्दन बाउंड्री, द न्यू वर्ल्ड ऑर्डर- ग्रेट गेम टू, पब्लिशिंग प्रेजेंट टेंस और टाइम एंड एटरनिटी पर सत्र होंगे. इनके साथ ही वजाहत हबीबुल्लाह की माई ईयर्स विद राजीव, राज कंवर की डेट लाइन देहरादून, आलोक लाल की बाराबंकी नार्कोस और मुकुल कुमार की कथेरसिस किताब का विमोचन होगा.

दूसरा दिन 21 नवंबर- कोविड-19 पर सत्र

दूसरे दिन वैली ऑफ वर्ड्स में कोविड-19 पर चर्चा होगी. दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत सुहेल सईद खान के सितार कंसर्ट के साथ होगी. इसके बाद टेक्स्ट एंड कॉन्टेक्स्ट पर प्लेनरी सेशन होगा. इसका मुख्य आकर्षण केरल के गवर्नर डॉ. आरिफ मोहम्मद खान होंगे.

दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर जवाहर नवोदय विद्यालयों और संस्कृत के छात्रों की डिबेट भी होगी. कोविड-19 इंपैक्ट ऑन इकोनॉमिक्स ऑफ स्टेट, रिवर्स माइग्रेशन एंड नीड ऑफ माइक्रो फाइनेंस, कोविड-19- इम्पैक्ट ऑन पब्लिक हेल्थ एंड सोसाइटी इश्यूज के सत्र पूरी तरह से महामारी और उसके प्रभावों पर आधारित होंगे.

सोशल मीडिया, देश-विदेश में हिंदी, यात्रा साहित्य, स्त्री- संघर्ष, सीमा और सृजन, दास्तान ए हिंद, दास्तान ए औरत जैसे हिंदी के सत्र भी होंगे. दूसरे दिन सोशल मीडिया सत्र में डॉ. बालेंदु दाधीच, विजय कुमार मल्होत्रा, शोभा अक्षर, सुधा ओम ढींगरा शामिल होंगे. मुशायरा, गलियों के शहजादे, वेस्ट टू वेल्थ, ऑथर एंड ट्रांसलेटर, फ्रेंच ट्रांसलेशन वर्कशॉप, राजास, नवाब्स एंड फिरंगीस-फ्रेंच इन इंडिया, प्रिंस, पैट्रन एंड पैट्रीअर्च, कैन इंडिया बी सेल्फ रिलायंट इन डिफेंस, कैचिंग दैम यंग- मिलिट्री हिस्ट्री इन स्कूल्स, बॉडी, फैमिली, मेमोरी, कल्चरल नेशनलिज्म इन बंगाल दास्तान समेत कई सत्र आयोजित होंगे.

65 सेशन से 1 लाख लोगों को जोड़ने की कोशिश

वैली ऑफ वर्ड्स साहित्य एवं कला उत्सव में 65 से ज्यादा सेशन आयोजित होंगे. कोशिश है कि इसमें देश-विदेश के एक लाख से ज्यादा साहित्य एवं कला प्रेमियों को जोड़ा जाए. अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग पंजीकरण करा चुके हैं. देशभर से 100 से ज्यादा शिक्षण संस्थान इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.